3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने श्रीलंका की धरती पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं 

वनडे सीरीज के तीनों मैच कोलंबों में खेले जाएंगे
वनडे सीरीज के तीनों मैच कोलंबों में खेले जाएंगे

Most runs by Indian Players in Sri Lanka Soil: भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने श्रीलंका (SL vs IND) का दौरा करने वाली है। वहां टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। मेन इन ब्लू ने इस साल अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। भारतीय टीम ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था।

Ad

ऐसे में भारतीय फैंस को लम्बे समय बाद वनडे मैच का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा। फैंस के लिए ख़ुशी की बात ये भी है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस दौरे के लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है। सीरीज का आगाज 2 अगस्त से कोलंबों में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे जिन्होंने श्रीलंका की सरजमीं पर वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

ये हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में श्रीलंका की धरती पर सबसे अधिक रन बनाए हैं

3. वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग शॉट खेलते हुए
वीरेंदर सहवाग शॉट खेलते हुए

पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने श्रीलंका में अपना पहला एकदिवसीय मैच 2001 में खेला था, जबकि आखिरी मैच 2012 में खेलने उतरे थे। इस दौरान सहवाग ने 39 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 37 की औसत से 1295 रन बनाए। इस दौरान सहवाग के बल्ले से चार शतक और इतने ही अर्धशतक निकले।

Ad

2. सौरव गांगुली

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। गांगुली ने 1996 से 2005 के बीच श्रीलंकाई सरजमीं पर 40 मैच खेले। इस दौरान दादा यानी गांगुली ने 40.72 की औसत से 1344 रन बनाए। वहीं, बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज के बल्ले से 3 शतक और 10 अर्धशतकीय पारियां निकली। गांगुली का उच्चतम स्कोर 117* रन रहा।

1. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर शॉट खेलते हुए
सचिन तेंदुलकर शॉट खेलते हुए

नडे में श्रीलंका की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने अपने करियर के 44 मुकाबले श्रीलंका की सरजमीं पर खेले। तेंदुलकर ने 42.52 की औसत से 1531 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल रहे। वहीं, 138 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications