3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, दो नहीं मौजूदा स्क्वाड का हिस्सा

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two - Source: Getty
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two - Source: Getty

Most wickets for India in pink ball test cricket: इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली जा रही है, जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसमें भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी अब सबकी नजर 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले डे-नाईट यानी पिंक बॉल टेस्ट पर है। गुलाबी गेंद से भारतीय टीम कम ही मुकाबले खेलती है लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया में दूसरा मैच इसी से खेलना है।

Ad

डे-नाईट टेस्ट की कुछ साल पहले ही शुरुआत हुई है और भारत ने अभी तक बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। बीसीसीआई घर पर गुलाबी गेंद से मैच कराने का इतना इच्छुक नहीं रहता। इसी वजह से टीम इंडिया ने सिर्फ 4 ही पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और इसमें तीन जीते भी हैं। जबकि एक में हार भी मिली है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

3. उमेश यादव

भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। उमेश ने अपने करियर में अभी तक दो ही पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और भारत के लिए 11 विकेट अपने नाम किए हैं। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/53 का है। उमेश काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी नहीं चुना गया है।

2. अक्षर पटेल

बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौजूदा समय में पिछले कुछ टेस्ट से मौका नहीं दिया जा रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए उन्हें स्क्वाड में भी नहीं चुना गया है। इस खिलाड़ी ने पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया का दो मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 9.14 की औसत से 14 विकेट झटके हैं।

1. रविचंद्रन अश्विन

दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए गुलाबी गेंद वाले टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट झटके हैं। इसके बावजूद उन्हें एडिलेड टेस्ट में जगह मिलने की उम्मीद कम ही है। अश्विन के नाम डे-नाईट खेले गए 4 मैचों में 18 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान पारी में 4/48 उनका बेस्ट परफॉरमेंस रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications