3 भारतीय गेंदबाज जो टी20 इंटरनेशनल में ले चुके हैं सबसे ज्यादा विकेट 

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज (Photo Credit_X/@yuzi_chahal, @CricCrazyJohns)
भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज (Photo Credit_X/@yuzi_chahal, @CricCrazyJohns)

3 Indian Bowlers With Most Wickets in T20I: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में नया मुकाम हासिल कर चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप की विश्व चैंपियन टीम इंडिया का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है। भारत के लिए ना सिर्फ बल्लेबाज अपना कमाल दिखा रहे हैं, बल्कि अब तो गेंदबाजी भी काफी शानदार हो चुकी है।

Ad

टीम इंडिया को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ बेहतरीन विकेट टेकर गेंदबाज देखने को मिले हैं, जिन्होंने अपनी विकेट टेकिंग एबिलिटी से प्रभावित किया है। जिसमें अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह का भी नाम आ चुका है, जिन्होंने एक साथ बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। तो चलिए जानते हैं भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाज कौन-कौन से हैं।

3.भुवनेश्वर कुमार- 89 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम में एक वक्त दिग्गज तेज गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी समय से बाहर चल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 2012 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और वो 2022 तक खेलते रहे। उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है, लेकिन भुवी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट लेने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के लिए 87 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें 23.10 की शानदार एवरेज से 90 विकेट झटके हैं।

2.अर्शदीप सिंह- 92 विकेट

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस वक्त टी20 इंटरनेशनल के सबसे बड़े विकेट टेकर बन चुके हैं। उन्होंने जब से इस फॉर्मेट में डेब्यू किया है, उसके बाद से ही विकेट का अंबार लगा दिया है। अर्शदीप सिंह को इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में डेब्यू किए हुए सिर्फ 3 साल हुए हैं और उन्होंने अब तक केवल 59 मैचों में ही 18.47 की एवरेज से 92 विकेट हासिल कर लिए हैं। वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ चुके हैं, तो वहीं वो जल्द ही पहले स्थान पर भी आ सकते हैं।

Ad

1 युजवेन्द्र चहल- 96 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम से पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल का प्रभाव हर कोई जानता है। भारत के लिए इस स्टार गेंदबाज ने 2016 में भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया। इसके बाद से इस कलाई के जादूगर ने काफी समय तक अपना दबदबा स्थापित किया। वो भारत के लिए भले ही पिछले साल यानी 2023 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन वो अब तक 80 मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 96 विकेट ले चुके हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications