Indian Cricketers ex wife income source: क्रिकेट जगत की प्रेम कहानियां खूब सुनने को मिलती हैं, क्रिकेट जगत में जितनी प्रेम कहानियां सुनने को मिलती हैं उससे ज्यादा ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में छाई रहती हैं। पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार युजवेंद्र चहल का तलाक कंफर्म है, आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं है जिनका तलाक हो रहा है। क्रिकेट जगत में शादी होना और तलाक होना आम बात है। शिखर धवन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या समेत कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो शादी करने के बाद भी सिंगल है। मोहम्मद शमी, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या इन सभी क्रिकेटर्स ने प्रेम विवाह किया था लेकिन शादी के कुछ सालों बाद रिश्ते में खटपट शुरू हो गई थी। नतीजा यह रहा कि आखिरी में इन तीनों क्रिकेटर्स का तलाक हो गया।आज हम आपको बताएंगे कि तलाक की बाद भी क्रिकेटर्स की वाइफ कैसी लाइफ जी रही हैं।3.मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहांसाल 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां का कहना था कि मोहम्मद शमी शादीशुदा होने के बावजूद अन्य महिलाओं के साथ संबध में थे। वहीं हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा तक के आरोप भी लगाए थे। शमी और हसीन 2018 से अलग रह रहे हैं। मोहम्मद शमी हर महीने हसीन जहां को खर्चे के रुप में एक लाख तीस हजार रुपए देते हैं। हसीन जहां के मोहम्मद शमी के पैसों से अपना खर्चा चलाती हैं उनके पास अपनी कमाई का कोई सोर्स नहीं है। View this post on Instagram Instagram Post2.हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविकहार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने दो रीति- रिवाजों से शादी की थी। हार्दिक पांड्या की शादी क्रिकेट जगत की चर्चित शादियों में से एक थी। इन सबके बावजूद हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और साल 2024 के जुलाई महीने में दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के वक्त दोनों ने एक- दूसरे पर किसी भी प्रकार का इल्जाम नहीं लगाया था। वहीं तलाक के बाद हार्दिक पांड्या नताशा को हर्जाने राशि के रुप में रुपए देते भी हैं या नहीं है इस प्रकार की कोई खबर सामने नहीं आई है। नताशा स्टेनकोविक मॉडलिंग, डांस, और विज्ञापनों से अच्छी खासी कमाई करती हैं। नताशा स्टेनकोविक काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं।1.शिखर धवन की एक्स वाइफ आयशा मुखर्जीशिखर धवन ने साल 2012 में तलाकशुदा महिला आयशा मुखर्जी से शादी की थी। पहले पति से आयशा मुखर्जी को दो बेटियां थी, शिखर धवन से शादी करने के बाद आयशा मुखर्जी एक बेटे की मां बनी थी। शादी के कुछ साल शिखर धवन और आयशा में खटपट शुरू हो गई थी। शिखर धवन ने कोर्ट में आयशा मुखर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि वह उन्हें मानसिक रुप से परेशान करती हैं, जिसके बाद साल 2018 में कोर्ट ने शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के तलाक को मंजूरी दे दी थी। तलाक के बाद शिखर धवन हर महीने आयशा मुखर्जी को दस लाख रुपए हर्जाने राशि के रुप में देते हैं। शिखर धवन ही आयशा मुखर्जी के खर्चे उठाते हैं।