Indian Cricketer First Karwa chauth 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2024 काफी अच्छा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। वहीं इसी साल कई भारतीय क्रिकेटर्स शादी के बंधन में बंध गए हैं। किसी ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई तो किसी ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया। ऐसे में इन भारतीय क्रिकेटर्स का यह पहला करवाचौथ होगा और लंबी उम्र के उनकी पत्नियां व्रत भी रखेंगी। हालांकि इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का तलाक भी हो गया है। 18 जुलाई 2024 को हार्दिक पांड्या और नताशा हमेशा- हमेशा के लिए अलग हो गए। तो उनके लिए इस दिन का कोई मतलब नहीं है।इसी कड़ी में हम आपको ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जो इस साल शादी के बंधन में बंध चुके हैं और वह अपना पहला करवाचौथ मनाएंगे।3.चेतन सकारिया और मेघना जामबूचाभारतीय क्रिकेटर चेतन सकारिया ने इस साल 14 जुलाई 2024 में अपनी गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से शादी की है। पेसर ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी और अब उन्होंने कुछ महीने पहले शादी भी कर ली है, ऐसे में चेतन सकारिया और उनकी पत्नी का यह पहला करवाचौथ होगा। इस कपल को करवाचौथ का अहसास पहली बार होगा। चेतन भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चुके है।2.वेंकटेश अय्यर और श्रुति रघुनाथनभारत के लिए खेल चुके स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी साल 2024 की लिस्ट में शामिल हैं। वेंकटेश ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति रघुनाथन से 2 जून 2024 को शादी की थी। ऐसे में वेंकटेश का यह पहला करवाचौथ होगा, और श्रुति रघुनाथन का गर्लफ्रेंड से पत्नी बनने का अहसास बेहद अलग होगा। गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा थे। View this post on Instagram Instagram Post1.हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविकजहां कुछ क्रिकेटर्स अपना पहला करवाचौथ मनाएंगे, वही इस बार का यह त्योहार हार्दिक के लिए कुछ मायने नहीं रखता है। बता दें कि साल 2024 में ही हार्दिक और उनकी पत्नी का तलाक हुआ है, उनके तलाक को अभी कुछ महीने ही हुए हैं। ऐसे में इस पति, पत्नी के त्योहार में हार्दिक अकेले नजर आंएगे।