3 Indian cricketers to become father soon: भारत में अन्य खेलों की बजाय सबसे ज्यादा क्रिकेट को पसंद किया जाता है। फैंस भारतीय क्रिकेटर्स के साथ- साथ उनके परिवार को भी खूब स्टॉक करते हैं, कि उनकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है। फैंस अपने फेवरेट की लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। इसी के चलते कई बार क्रिकेटर्स के लिए ऐसी खबरे सुनने में आती हैं, जो महज एक अफवाह होती हैं।हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को लेकर खबर है कि वह दूसरी मां बनने वाली हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको तीन ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है।3.अक्षर पटेलभारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने आठ अक्टूबर 2024 को अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पत्नी की और अपना एक स्पेशल वीडियो भी शेयर किया था। अक्षर ने अपने बेबी के वेलकम की तैयारी का वीडियो शेयर किया था। इसमें उनकी पत्नी भी नजर आ रही हैं। वहीं इस खबर के कुछ दिन पहले अक्षर पटेल ने कपिल शर्मा ने शो में मजाक- मजाक में हिंट भी दी थी कि वह जल्द पिता बन सकते हैं। हालांकि अब यह बात सच साबित हुई है। View this post on Instagram Instagram Post2.केएल राहुलभारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने शुक्रवार 8 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, अपने पोस्ट में उन्होंने ने लिखा है कि‘हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आने वाला है 2025। इस पोस्ट में बच्चे के पैर और तारे भी बने हुए हैं। वहीं नजरबट्टू भी बनाया है और सबसे नीचे राहुल और अथिया लिखा है। इस पोस्ट का साफ मतलब है कि यह कपल अगले साल माता-पिता बनने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram Post1.रोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट प्रारूपों के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खबरें हैं कि वह जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह फिर से प्रेग्नेंट हैं। हालांकि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, जिसकी वजह से खबर और ज्यादा तेज हो गई है।