3 खिलाड़ी जिन्होंने भारत के लिए 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, हार्दिक पांड्या ने जड़ा 'अनोखा शतक'

हार्दिक पांड्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 मुकाबले पूरे किए
हार्दिक पांड्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 मुकाबले पूरे किए

3 Indian Players 100th T20I Match : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या के लिए यह मैच व्यक्तिगत तौर पर भी बेहद खास है। टीम इंडिया के दिग्गज ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या आज अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। भारत के लिए 100 या उससे अधिक मैच खेलने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया है।

Ad

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं उन्होंने अभी तक 159 मैचों में शिरकत की है इस दौरान उन्होंने 4231 रन भी टीम इंडिया के लिए बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे हैं।

विराट कोहली

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है उन्होंने अभी तक 125 मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है इस दौरान उनके नाम 4188 रन रहे हैं। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार अर्धशतक भी जमाया। विराट कोहली ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 39 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।

हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आज अपने करियर में एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अनोखा शतक लगाया है अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 2 गेंद का सामना किया और 5 नाबाद रन बनाए।

बात अगर उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की करें तो उन्होंने अभी तक खेले 100 मैच में 1492 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 81 विकेट प्राप्त किये है। हार्दिक पांड्या ने 8 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नौवें संस्करण में बल्ले और गेंदबाजी दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में उन्होंने 6 पारियों में 144 रन बनाए है। और गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल का खेल दिखाते हुए 8 विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications