Players Who Could Be Dropped From ODI Team : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन होने वाला है। अब केवल फाइनल मुकाबला बचा है। टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करती है तो फिर वो टाइटल अपने नाम कर लेंगे। भारत का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है और अगर टीम टाइटल ना भी जीते तब भी कहा जा सकता है कि टीम इंडिया ने एक चैंपियन की तरह खेल दिखाया है। चैंपियंस ट्रॉफी का समापन होने के बाद टीम इंडिया की वनडे टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका पत्ता चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की वनडे टीम से कट सकता है।3.अर्शदीप सिंहअर्शदीप सिंह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किए गए थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। अभी तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है और फाइनल में भी उनके खेलने की संभावना काफी कम ही है। अर्शदीप का पत्ता वनडे टीम से इसलिए कट सकता है, क्योंकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे प्लेयर्स की वापसी हो सकती है। इन प्लेयर्स के पास वनडे फॉर्मेट का ज्यादा एक्सपीरियंस है।2.कुलदीप यादवकुलदीप यादव एक समय वनडे में भारत के नंबर एक स्पिनर हुआ करते थे लेकिन इस चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनकी वो झलक नहीं देखने को मिली है। कुलदीप यादव को अब बल्लेबाज आसानी से रीड कर रहे हैं और इसी वजह से वो उतने प्रभावी नहीं रहे हैं। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती के आने के बाद अब वनडे टीम में कुलदीप की जगह खतरे में दिखाई दे रही है। 1.वाशिंगटन सुंदरवाशिंगटन सुंदर की जगह भारत की वनडे टीम में बन नहीं रही है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल तो कर लिया गया था लेकिन एक भी मुकाबले में वो नहीं खेले। इसके अलावा भारत के पास अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसकी वजह से अब उन्होंने अपनी जगह कंफर्म कर ली है।