BGT में फ्लॉप होना इन 3 खिलाड़ियों को पड़ेगा भारी, टेस्ट टीम से कट जाएगा पत्ता!

First Class Counties Select X v India - Source: Getty
First Class Counties Select X v India - Source: Getty

3 Indian Players Could Dropped Test Team if Flopped BGT: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बिगुल बजने में अब सिर्फ 9 दिन बचे हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। मेन इन ब्लू के ज्यादातर खिलाड़ी पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुके हैं और अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए भी ये सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज के बाद तय हो जाएगा कि भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी या नहीं।

Ad

न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने के लिए अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इस टेस्ट सीरीज में फेल होने के बाद टीम से ड्राप हो सके हैं। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे।

Ad

3. केएल राहुल

केएल राहुल लगातार मौके मिलने के बाद अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे। एक समय पर वह भारत की टेस्ट टीम की उप कप्तान हुआ करते थे, लेकिन वर्तमान में उनके लिए टीम में अपनी जगह बनाना भी मुश्किल हो रहा है। राहुल के पास टेस्ट फॉर्मेट में खुद को साबित करने का ये आखिरी मौका हो सकता है। अगर टीम इंडिया सीरीज हारी तो कई सीनियर खिलाड़ियों ओर गाज गिरना तय है। राहुल का नाम भी इसमें शामिल हो सकता है। एक बार टीम से बाहर होने के बाद उनके लिए वापसी कर पाना आसान नहीं होगा, पहले से कई खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

2. रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा प्रमुख ऑलराउंडर के तौर पर टीम में खेलते हैं, लेकिन उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए है। टेस्ट क्रिकेट में उनका आखिरी अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में आया था, उसके बाद से वह 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। एक समय पर जडेजा पुछल्ले बल्लेबाज के साथ मिलकर भी बड़ी पारियां खेलते थे, लेकिन अब वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे। जडेजा को भी BGT में अपना पहले वाला जलवा बिखेरना होगा।

1. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज अब टीम के सीनियर गेंदबाज बन चुके हैं, लेकिन काफी समय उनका प्रदर्शन औसत से भी कम रहा है। यही वजह है कि कई मौकों पर उनको बेंच पर भी बैठना पड़ता है। सिराज अगर ऑस्ट्रेलिया में भी फ्लॉप रहते हैं, तो उनका टेस्ट टीम से बाहर होना तय है। मोहम्मद शमी भी अब फिट हो गए हैं और पूरी उम्मीद है कि अगली टेस्ट सीरीज से तक वह टीम में वापसी कर लेंगे। ऐसे में सिराज को अपनी जगह बरकरार रखने के लिए कुछ कमाल करके दिखाना होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications