Team India X-factor in the England series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। 22 जनवरी से शुरू हो रही इस टी20 सीरीज के लिए शनिवार रात को बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कुछ सरप्राइज फैसले भी हुए हैं।भारतीय टीम अब इस टी20 सीरीज में इंग्लैंड को पछाड़ने के लिए तैयार है। जहां टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी बहुत ही बड़ा प्रभाव इस सीरीज में छोड़ सकते हैं। इस लिस्ट में खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम तो तय है। तो साथ ही उनके अलावा भी कुछ और नाम है जो बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर।3. हार्दिक पांड्याभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अब टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से अलग तरह का प्रभाव छोड़ा है। हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से वापसी के बाद प्रदर्शन किया है। उसके बाद तो हर सीरीज में उन पर खास नजरें रहती हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वो टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर वाला काम कर सकते हैं।2. संजू सैमसनभारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वो एक बार फिर से प्रमुख विकेटकीपर होंगे। संजू सैमसन ने जिस तरह से अपने पिछले 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक लगाए हैं। उसके बाद तो उन पर काफी उम्मीदें होंगी। जहां वो एक बार फिर से उसी फॉर्म को जारी रख टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर का काम कर सकते हैं।1. सूर्यकुमार यादवभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक और सीरीज के लिए टीम के साथ तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर तो हर किसी की नजरें होंगी कि वो जीत का चौका लगा पाते हैं या नहीं। तो साथ ही उनकी बल्लेबाजी भी देखने लायक होगी। ये स्टार बल्लेबाज पिछले कुछ वक्त से काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है। ऐसे में वो एक बार फिर से टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।