3 भारतीय खिलाड़ी जो पर्थ टेस्ट में कर सकते हैं कमाल, दिलाएंगे टीम को जीत!

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Two - Source: Getty

3 Indian Players Could Become Match winner Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली हाई प्रोफाइल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ अन्य देशों के क्रिकेट फैंस भी इस सीरीज पर खास नजर रखेंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की कोशिश में दोनों टीमें सीरीज को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।

Ad

टीम इंडिया को अपनी पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में खिलाड़ियो के हौसले पर असर जरूर पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी दबाव में रहेंगे, क्योंकि उसने भारत के खिलाफ लगातार दो बार अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाई है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो पर्थ टेस्ट में कमाल कर सकते हैं।

3. ऋषभ पंत

Ad

ऋषभ पंत एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी खतरनाक बैटिंग के जरिए मैच का नतीजा बदलने का दम रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम पहले से पंत को लेकर योजना बनाने में जुट गई है। पंत का निशाना ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन रहेंगे। लियोन के खिलाफ पंत का रिकॉर्ड बेहद जबरदस्त रहा है। पंत ने 2021 में गाबा टेस्ट में मैच विनिंग पारी खेली थी, जिसे आज भी फैंस नहीं भूले हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं।

2. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी की रीढ़ हैं। उनका परफॉरमेंस इस सीरीज में काफी ज्यादा अहम होगा। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट फॉर्मेट में अब तक 32 विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बुमराह से बचकर रहना होगा। शमी जैसे प्रमुख गेंदबाज की गैर मौजूदगी में बुमराह की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। हालांकि, फैंस को पूरी उम्मीद है कि वो निराश नहीं करेंगे।

1. विराट कोहली

विराट कोहली वर्तमान में अपनी खराब फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। कोहली लय हासिल करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि कोहली एक बड़ी पारी खेलने के बाद ही अपने रंग में आ जाते हैं। कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रनों की बरसात कर सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से छह शतक और चार अर्धशतक निकले हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications