Indian Players Flopped in IPL after T20 WC Selection : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 30 अप्रैल को ही हो गया था। इसके बाद से कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट होते ही फ्लॉप होने लगे। ये प्लेयर पहले तो आईपीएल में जबरदस्त खेल दिखा रहे थे लेकिन जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप की टीम में इनका चयन हुआ ये लगातार फ्लॉप हो गए।हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट किए जाने के बाद से फ्लॉप रहे हैं।टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन होने के बाद फ्लॉप होने वाले खिलाड़ी3.शिवम दुबे शिवम दुबे वैसे तो आईपीएल 2024 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट भी किए गए। रिंकू सिंह का चयन ना करके सेलेक्टर्स ने उन्हें प्राथमिकता दी। हालांकि टीम में नाम आते ही शिवम दुबे लगातार फ्लॉप होने लगे। पंजाब किंग्स के खिलाफ दोनों ही मैचों में शिवम दुबे पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान 13 गेंद पर 21 रन बनाए और टीम को जीत के करीब नहीं ले जा सके। 2.युजवेंद्र चहलयुजवेंद्र चहल का प्रदर्शन भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद से काफी खराब रहा है। उन्होंने अपने सेलेक्शन से पहले तक 9 मैचों में 13 विकेट लिए थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप टीम में नाम आने के बाद वो दो मैचों में सिर्फ एक ही विकेट ले पाए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 62 रन दे दिए थे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 4 ओवर में 48 रन दे दिए और उन्हें इस दौरान मात्र 1 ही विकेट मिला।1.रोहित शर्माभारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में है। उन्होंने आईपीएल 2024 में शतक लगाया था और हर मैच में योगदान दे रहे थे लेकिन वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होने के बाद से उन्होंने 3 मैच खेले और इस दौरान सिर्फ 19 रन ही बना सके। इससे पता चलता है कि वो भी फॉर्म से दूर होते जा रहे हैं।