3 भारतीय खिलाड़ी जो सोशल मीडिया पर अक्सर होते हैं ट्रोल, ऋषभ पंत भी लिस्ट में शामिल 

South Africa v India: Final - ICC Men
ऋषभ पंत किसी ना किसी कारण से ट्रोल होते रहते हैं

Indian Players often trolled : सोशल मीडिया पर किसी भी चीज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना या फिर किसी को ट्रोल करना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। इसमें सोशल मीडिया ट्रोलर्स को एक मिनट भी नहीं लगता। सोशल मीडिया ट्रोलर्स की नजर आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटीज तक पर पड़ जाती है, जहां आए दिन लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं, वहीं भारतीय खिलाड़ी भी ट्रोल होने से खुद को बचा नहीं पाते। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खराब फॉर्म की वजह से रोहित शर्मा को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। ट्रोलर्स ट्रोल करते वक्त जैसे क्रिकेटर्स के अच्छे वक्त को एकदम भूल ही जाते हैं। इसी कड़ी में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे तीन क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जो सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होते रहते हैं।

Ad

तीन भारतीय खिलाड़ी जो सोशल मीडिया पर अक्सर होते हैं ट्रोल

3.विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली, जिन्हें रन मशीन भी कहा जाता है, विराट कोहली ने अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को छक्के छुड़ाए हैं। लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। गावस्कर ट्रॉफी से शुरू हुई ट्रोलिंग अब तक रुकने का नाम नहीं ले रही है। विराट कोहली अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब ट्रोल होते हैं। विराट कोहली अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाता है।

Ad

2.ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत भी सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होते रहते हैं। पंत की ट्रोलिंग की वजह कोई और नहीं, बल्कि वह खुद हैं। ऋषभ पंत अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा कुछ शेयर कर देते हैं जो फैंस की समझ से परे होता है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले पंत ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था, "मैं कितने में बिकूंगा?" इस पोस्ट की वजह से वह काफी ट्रोल हुए थे। ऋषभ पंत ने नीरज चोपड़ा को लेकर एक अजीबोगरीब ट्वीट किया था। इस ट्वीट के लिए उन्हें फैंस और पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने ट्रोल किया था।

1.युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम के मस्तमौला खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपने क्रिकेट करियर की वजह से कम, अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। दरअसल, कुछ वक्त पहले उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का नाम श्रेयस अय्यर के साथ जुड़ा था, जिसके बाद फैंस ने धनश्री वर्मा के साथ-साथ युजवेंद्र चहल को भी ट्रोल किया था। धनश्री वर्मा से शादी करने के बाद से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे। हालांकि अब धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो चुका है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications