Team India players got lottery in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए सऊदी अरब में दो दिवसीय नीलामी जारी है। इस मेगा ऑक्शन में रविवार को पहले दिन देश-विदेश के कई खिलाड़ियों की चांदी हुई है। जहां इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने बंपर बोली लगाई और रातों-रात प्लेयर्स को मालामाल कर दिया।आईपीएल की इस बड़ी नीलामी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पूरी तरह से मेहरबान दिखे। जिसमें टीम इंडिया से पिछले काफी समय से टी20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी ने खूब पैसा लुटाया। तो चलिए आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे वो 3 खिलाड़ी, जिन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में मिली बड़ी प्राइस3. केएल राहुलभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज भले ही इस वक्त टेस्ट टीम में खेल रहे हो, लेकिन वो टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड से करीब 2 साल से बाहर चल रहे हैं। केएल राहुल को नेशनल टीम से बाहर रहने के बावजूद भी आईपीएल मेगा ऑक्शन में जबरदस्त दांव हाथ लगा। लखनऊ सुपरजायंट्स से रिलीज हुए इस स्टार खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रूपये की भारी रकम देकर अपने पाले में कर लिया।2. युजवेंद्र चहलभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे सफलतम गेंदबाज के तौर पर स्थापित हुए हैं। इस फिरकी गेंदबाज को पिछले कुछ समय से ना तो टीम इंडिया में मौका मिल पा रहा है और ना ही उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया। इसके बाद वो जैसे ही इस मेगा नीलामी में उतरे तो उन्हें लेकर कई टीमों के बीच होड़ मच गई। आखिर में युजवेंद्र चहल को रिकॉर्ड कीमत 18 करोड़ रूपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। टीम से बाहर चल रहे चहल की चांदी हो गई।1 श्रेयस अय्यरकोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 2024 आईपीएल में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को केकेआर ने रिटेन ना कर हैरान कर दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ऑक्शन में उतरे। भारतीय टीम से पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट से पूरी तरह से बाहर हो चुके इस स्टार बल्लेबाज को लेकर जबरदस्त फाईट देखने को मिली, जहां उन्हें लेने के लिए टीमों के बीच होड़ मच गई। आखिर में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रूपये की भारी राशि देकर अपने साथ कर लिया।