13 जुलाई से भारत का श्रीलंका दौरा शुरू हो रहा है और इसके लिए चयनकर्ताओं ने कल भारतीय टीम की घोषणा कर दी। चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए स्क्वॉड में 20 खिलाड़ियों चयन किया है और इसके अतिरिक्त 5 खिलाड़ियों को नेट गेंदबाज के तौर पर रखा गया है। इस टीम में चयनकर्ताओं ने आईपीएल के आधार पर कई युवा चेहरों को शामिल किया है। टीम की कमान सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई है, वहीं भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।India Squad: Shikhar Dhawan (C), Bhuvneshwar Kumar (VC), P Shaw, D Padikkal, R Gaikwad, Suryakumar Yadav, M Pandey, H Pandya, Nitish Rana, Ishan Kishan (WK), S Samson (WK), Y Chahal, R Chahar, K Gowtham, K Pandya, Kuldeep Yadav, V Chakravarthy, D Chahar, N Saini, C Sakariya— BCCI (@BCCI) June 10, 2021गौरतलब है कि भारत की प्रमुख टीम इस समय इंग्लैंड में है, जहां पर उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला तथा उसके बाद अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी वजह से इस दौरे पर भारत की दूसरे दर्जे की टीम को चुना गया है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल में अपनी चमक दिखाने को तैयार हैं। हालांकि स्क्वॉड में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिनके चयन ने सभी को हैरान कर दिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका दौरे के लिए चुनकर चयनकर्ताओं ने सभी को चौंका दिया #3 चेतन सकारियाचेतन सकारियाश्रीलंका के दौरे के लिए जब स्क्वॉड की घोषणा हुयी तो इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले चेतन सकरिया का नाम देखकर कई लोगों को हैरानी हुयी। सकारिया को अभी ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने इस सीजन बेहतर गेंदबाजी की थी और कई दिग्गजों को प्रभावित भी किया था। टी नटराजन के चोटिल होने का फायदा सकरिया को मिला। हालांकि उनादकट भी एक विकल्प थे लेकिन चयनकर्ताओं ने सकारिया को चुनकर सभी को चौंका दिया।यह भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो न्यूजीलैंड को WTC जीतने से रोक सकते हैं