India vs Pakistan Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज वैसे तो 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी। हालांकि फैंस की निगाहें सबसे ज्यादा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर है। हर कोई इस मैच का इंतजार कर रहा है। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल की जाए। भारतीय टीम के पास कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो अपना दिन पर टीम को मैच जिता सकते हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहिए और ड्रॉप नहीं करना चाहिए।हम आपको बताते हैं कि वो तीन भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्हें टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।3.कुलदीप यादवकुलदीप यादव टीम इंडिया के जबरदस्त स्पिन गेंदबाज हैं। उनकी खास बात यह है कि वो भले ही रन ज्यादा खर्च कर दें लेकिन विकेट भी चटकाते हैं। कुलदीप यादव ने इंडिया-पाकिस्तान मैच में कई बार विकेट चटकाए हैं। 2019 के वर्ल्ड कप में बाबर आजम को उन्होंने जिस तरह से बोल्ड किया था, उसे आज तक कोई नहीं भूल पाया है। कुलदीप यादव हमेशा ही अपनी स्पिन से पाकिस्तानी गेंदबाजों को छकाते हैं। इसी वजह से उन्हें बिल्कुल भी ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए।2.श्रेयस अय्यरश्रेयस अय्यर का प्रदर्शन अगर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खराब रहे, तब भी उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। अय्यर इस वक्त काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। छोटी गेंद के खिलाफ उनकी दिक्कत ऐसा लगता है कि दूर हो गई है। इसी वजह से अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए। वो काफी जबरदस्त खेल दिखा सकते हैं।1.ऋषभ पंतऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी में कब खेलेंगे इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। गौतम गंभीर ने केएल राहुल को फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर कहा है। हालांकि पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका जरूर मिलना चाहिए। इसकी वजह यह है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज होने की वजह से वो पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं। इससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी में भी विविधता आ जाएगी।