3 भारतीय खिलाड़ी जो अचानक टीम इंडिया से हो गए गायब, आईपीएल में मचा चुके हैं धमाल

vishal
umran malil harshal patel
उमरान मलिक (बाएं) और हर्षल पटेल (दाएं) (X/@ICC,@cricketchamber)

Three Indian Players out Of Team: भारतीय टीम का हाल ही में श्रीलंका का दौरा खत्म हुआ था। इस दौरे पर टीम ने श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। जिसके बाद फिलहाल टीम इंडिया ब्रेक पर चल रही है। इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे।

Ad

आज हम आपको बताने वाले हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनको टीम इंडिया में मौका तो मिला था लेकिन उनकी जल्द ही टीम से छुट्टी हो गई थी।

इन 3 खिलाड़ियों की हो गई थी जल्द टीम से छुट्टी

3. शिवम मावी

इस युवा तेज गेंदबाज को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन ये खिलाड़ी अच्छे से अपनी जगह को भुना नहीं पाया था। साल 2023 में शिवम मावी ने टीम इंडिया के टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। अभी तक इस गेंदबाज को भारत के लिए महज 6 मैच ही खेलने के लिए मिले हैं जिसमें शिवम ने 7 विकेट हासिल किए हैं। साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मावी को आखिरी बार खेलते हुए देखा गया था।

2.हर्षल पटेल

हर्षल पटेल को आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट का काफी अनुभव है लेकिन इनको भी भारतीय टीम में बेहद कम चांस मिला है। हर्षल ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था, जिसमें हर्षल के नाम 29 विकेट दर्ज हैं। इतना ही नहीं हर्षल ने साल 2022 में टी20 विश्व कप भी खेला था। इसके बाद इस तेज गेंदबाज को अचानक से ड्रॉप कर दिया गया था। तब से ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। हालांकि आईपीएल में हर्षल की खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिलती है।

Ad

1. उमरान मलिक

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए धूम मचाने के बाद रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को साल 2022 में वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। उमरान भी इस मौके को अच्छे से भुना नहीं पाए थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 टी20 और 10 वनडे मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 13 विकेट और टी20 में 11 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उमरान को इंजरी ने भी काफी परेशान किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications