भारत और न्यूजीलैंड के बीच बहुप्रतीक्षित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से साउथैम्पटन के रोज बाउल में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त को नॉटिंघम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से होगा। इन दोनों ही महत्वपूर्ण इवेंट्स के लिए बीसीसीआई ने 7 मई को भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी थी, जिसमें 20 खिलाड़ियों को चुना गया था। वहीं चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया। इस दौरे के लिए कोविड के कारण चनयकर्ताओं ने बड़े स्क्वॉड का चुनाव किया और इसी वजह से कई अन्य खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह मिल गयी।ICYMI - A look at #TeamIndia's squad for the inaugural ICC World Test Championship (WTC) final and the five-match Test series against England. 👇Standby players: Abhimanyu Easwaran, Prasidh Krishna, Avesh Khan, Arzan Nagwaswalla pic.twitter.com/17J050QVT3— BCCI (@BCCI) May 7, 2021यह इंग्लैंड दौरा सभी खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाला है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके लिए यह एक आखिरी मौका साबित हो सकता है। नए खिलाड़ियों के लगातार अच्छे प्रदर्शन और इन खिलाड़ियों को मिलने वाले लगातार मौकों का फायदा ना उठा पाने की वजह से ऐसे खिलाड़ियों के लिए यह दौरा आखिरी हो सकता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद शायद टेस्ट में मौके ना मिले।3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद शायद टेस्ट टीम में मौके ना मिले #3 उमेश यादवउमेश यादवयुवा तेज गेंदबाजों के उभरने के बीच उमेश यादव धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होते जा रहे हैं। एक समय यह तेज गेंदबाज विराट कोहली का समर्थन हासिल करने में कामयाब था लेकिन उस दौरान मिले मौकों को उमेश भुनाने में असमर्थ साबित हुए। 2019 से लेकर अब तक यादव ने मात्र 7 टेस्ट मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्हें टेस्ट सीरीज के बीच में ही ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में यादव को स्क्वॉड में नहीं शामिल किया गया था। ऐसे में उमेश के लिए यह दौरा आखिरी साबित हो सकता है। वैसे तो उमेश को इस दौरे में प्लेइंग XI में मौका मिलने की उम्मीद कम ही है।