वेस्टइंडीज में सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

Neeraj
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

भारत ने अपने वेस्टइंडीज दौरे को शानदार तरीके से शुरु किया है और टी-20 सीरीज़ में मेज़बान टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद भारत ने वनडे सीरीज मे भी 2-0 से जीत हासिल की है। छोटे फॉर्मेट में भारत की आरामदायक जीत के बाद अब दोनोंं टीमें अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेंगी जिसका पहला टेस्ट मैच 22 अगस्त से खेला जाएगा।

Ad

21वीं सदी में क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की असफलता से सभी वाकिफ हैं। 2002 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होम या फिर अवे कोई भी टेस्ट सीरीज़ नहीं गंवाई है और इसी कारण इस बार भी मेहमान टीम को सीरीज़ जीतने के फेवरेट के रूप में देखा जा रहा है।

एक नजर डालते हैं उन 3 भारतीय बल्लेबाजों पर जिन्होंने वेस्टइंडीज में जाकर सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जो अपने आखिरी मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे और फिर टीम में वापसी नहीं कर सके

#3 वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज में अपना पहला टेस्ट 1996-97 के दौरे पर खेला था। मजे की बात है कि लक्ष्मण को उस सीरीज़ में ओपनर के तौर पर उतारा गया था और 4 टेस्ट में उन्होंने 2 अर्धशतकों की बदौलत 172 रन बनाए थे।

Ad

2001-02 में भारत के अगले वेस्टइंडीज दौरे पर लक्ष्मण ने 5 मैचों की 8 पारियों में 4 अर्धशतकों और 1 शतक की बदौलत 474 रन बनाए। 2006 के टूर पर लक्ष्मण ने 1 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 7 पारियों में 257 रन बनाए।

2011 की टेस्ट सीरीज़ में वह अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने 3 मैचों में 3 अर्धशतकों की बदौलत 243 रन बनाए थे। कुल मिलाकर लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज में 27 पारियों में 1146 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

मैच - 16, पारियां - 27, रन - 1146, सर्वश्रेष्ठ स्कोर – 130

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 1970-71 के मशहूर विंडीज दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस सीरीज़ की 8 पारियों में गावस्कर ने 7 पारियों में कम से कम पचासा तो लगाया ही थी और 4 शतक तथा 3 अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 774 रन बनाए थे।

Ad

अपने डेब्यू मैच में ही गावस्कर ने 2 अहम अर्धशतक लगाए जिसकी बदौलत भारत को जीत मिली थी। पांचवेें और अंतिम टेस्ट में 220 रनों की शानदार पारी के साथ गावस्कर ने दौरे का अंत किया था और उस दौरे पर 154.80 की औसत से रन बनाए थे। 1975-76 के दौरे पर गावस्कर ने 7 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 390 रन बनाए ।

कुल मिलाकर गावस्कर ने वेस्टइंडीज में खेली 24 पारियों में सात शतक और चार अर्धशतक की बदौलत 1404 रन बनाए हैं।

मैच- 13, पारियां- 24, रन- 1404, सर्वश्रेष्ठ स्कोर- 220

#1 राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

इस बात में कोई शक नहीं है कि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। द्रविड़ उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट खेलने वाले सभी 9 देशों के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट शतक लगाया है।

Ad

लक्ष्मण की तरह द्रविड़ भी 1996-97, 2002, 2006 और 2011 के दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। 1996-97 में वेस्टइंडीज के अपने पहले टेस्ट दौरे पर द्रविड़ ने सात पारियों में 360 रन बनाए थे और वह भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 2002 के टूर पर उन्होंने 404 रन बनाए थे।

2006 टूर में द्रविड़ ने अपनी कप्तानी में सात पारियों में 496 रन बनाए। कुल मिलाकर द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में खेले 17 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतकों की बदौलत 1511 रन बनाए।

मैच- 17, पारियां- 27, रन- 1511, सर्वश्रेष्ठ- 146

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications