3 मौके जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को ICC नॉकआउट मैच में मिली हार, एक बार फिर टूटेगा भारतीय फैंस का दिल?

India v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019 Semi-Final - Source: Getty
India v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019 Semi-Final - Source: Getty

Indian Team against New Zealand in ICC Knockout Matches: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के सामने कौन सी टीम होगी, इसका पता चल चुका है। लाहौर में बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताबी मैच में प्रवेश किया और अब एक बार फिर फैंस को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच देखने को मिलेगा। फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय फैंस जरूर चिंतित हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का आईसीसी नॉकआउट मैचों में 100 फीसदी हारने का रिकॉर्ड है। ऐसे में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पूरा दमखम लगाना होगा, ताकि इतिहास बदला जा सके।

Ad

हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में हार झेलनी पड़ी।

1. आईसीसी नॉकआउट फाइनल (2000)

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2000 में आईसीसी नॉकआउट नाम से हुआ था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई थी लेकिन कीवी टीम के सामने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम को निराश होना पड़ा था और उसे 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में न्यूजीलैंड ने 49.4 ओवर में ही 265/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

2. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (2019)

आईसीसी के नॉकआउट मैचों में भारत को अपनी दूसरी हार साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में मिली थी। मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 239/8 का स्कोर बनाया था लेकिन टीम इंडिया अपने सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई थी और उसका फाइनल में पहुंचने का सपना 18 रन से टूट गया था।

3. डब्ल्यूटीसी फाइनल (2021)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र का फाइनल साल 2021 में खेला गया था, जिसमें भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था। साउथैम्पटन में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। पहले खेलते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 217 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 248 रन बनाए थे। दूसरी पार में भारतीय टीम सिर्फ 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और न्यूजीलैंड ने 139 के टारगेट को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications