3 प्रमुख टीमें जिन्हें IPL 2025 से पहले अपना हेड कोच बदलने की है जरूरत

इन टीमों को अपना हेड कोच बदलने की जरूरत है (Photo Credit - IPLT20.COM)
इन टीमों को अपना हेड कोच बदलने की जरूरत है (Photo Credit - IPLT20.COM)

3 IPL Teams Needs To Change Their Coach : आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा अभी से शुरु हो गई है। इसकी वजह यह है कि इस वक्त रिटेंशन को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा और आरटीएम का इस्तेमाल कितना किया जा सकेगा, इसको लेकर अभी तक कोई भी कंफर्मेशन नहीं आया है। इसी बीच कई सारी टीमों की कोचिंग को लेकर काफी अपडेट आ रहे हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स को लेकर खबर आई थी कि राहुल द्रविड़ उनके नए हेड कोच बन सकते हैं।

Ad

आईपीएल में कोच की भूमिका काफी अहम होती है। टीम को चैंपियन बनाने में उनका रोल काफी बढ़ जाता है। इसी वजह से सभी फ्रेंचाइजी हमेशा से बेहतर से बेहतर कोच की तलाश में रहती हैं। हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आईपीएल 2025 से पहले अपना हेड कोच चेंज करने की जरूरत है।

3.पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के हेड कोच ट्रेवर बेलिस को भी हटाए जाने की जरूरत है। पंजाब ने सितंबर 2022 में दो साल के लिए ट्रेवर बेलिस को अपना कोच नियुक्त किया था। हालांकि इन दो साल के दौरान टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से ट्रेवल बेलिस को हटाकर पंजाब किंग्स को नए कोच को लाने की जरूरत है। बेलिस का कॉन्ट्रैक्ट भी अब समाप्त हो चुका है, ऐसे में उन्हें हटाकर किसी दूसरे कोच को लाया जा सकता है।

2.गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस को भी चाहिए कि वो अपने हेड कोच आशीष नेहरा को हटा दें और इस तरह की खबरें भी सामने आई हैं कि नेहरा कोचिंग पद से इस्तीफा दे सकते हैं। आशीष नेहरा ने गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में ही खिताब जिता दिया था और उनके कोचिंग स्टाइल की काफी तारीफ हुई थी। हालांकि पिछले सीजन हार्दिक पांड्या के मुंबई में जाने के बाद से टीम पर काफी असर पड़ा है और आशीष नेहरा की भी कोच के तौर पर विदाई हो सकती है।

1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पिछले सीजन एंडी फ्लावर को अपना कोच नियुक्त किया था लेकिन टीम टाइटल नहीं जीत पाई थी। आरसीबी को चाहिए कि वो किसी भारतीय को अपना हेड कोच नियुक्त करें। सिर्फ विदेशी कोच के सहारे टाइटल नहीं जीता सकता है। गुजरात टाइटंस और केकेआर जैसी टीमों ने भारतीय कोच के दम पर ही इतिहास रचा है। मुंबई इंडियंस और सीएसके में भी भारतीयों की भूमिका अहम रही है। इसी वजह से आरसीबी को भी किसी भारतीय को ही कोच बनाना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications