3 LSG Players Could Go Unsold Mega Auction: IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर सभी फैंस का उत्साह चरम सीमा पर है। सभी बीसीसीआई द्वारा तारीख की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं। ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होगी, क्योंकि इसके बाद अगला मेगा ऑक्शन तीन साल बाद होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही थी। ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी ऑक्शन में एक बेतहर रणनीति के साथ उतरेगी, लेकिन उससे पहले लखनऊ कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाएगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में बिकने के लिए जरूर आएंगे, लेकिन शायद वो किसी टीम द्वारा खरीदे नहीं जाएंगे। इस आर्टिकल में ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे। 3. अमित मिश्रा View this post on Instagram Instagram Post41 वर्षीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा पिछले लम्बे समय से आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं। वह पिछले दो सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले हैं। LSG के लिए खेले 8 मैचों में मिश्रा इतने ही विकेट ले पाए। ऐसे में साफ पता चलता है कि अमित मिश्रा का अब आईपीएल में पहले जैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला और कोई भी फ्रेंचाइजी बिना वजह ऐसे खिलाड़ी पर पैसे खर्च करना नहीं चाहेगी। 2. कृष्णप्पा गौतमदाएं हाथ के स्पिनर कृष्णप्पा गौतम का हाल भी काफी हद तक अमित मिश्रा का तरह है। उन्होंने पिछले दो सीजन में LSG के लिए 8 मैच खेले और इस दौरान सिर्फ 3 विकेट उनके खाते में आए हैं। कृष्णप्पा गौतम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर होंगे, जिन्हें LSG मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करने का विचार कर रही है। कृष्णप्पा गौतम मेगा ऑक्शन में भी किसी भी फ्रेंचाइजी को लुभा पाने में सफल नहीं हो पाएंगे। 1. एश्टन टर्नरऑस्ट्रेलियाई एश्टन टर्नर ने 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और IPL 2024 के लिए LSG ने उन्हें 1 करोड़ की रकम में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। सीजन के दौरान उन्होंने दो मैच खेले, जिसमें वो कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। वहीं, टर्नर के बल्ले से सिर्फ 21 रन निकले थे। पूरी उम्मीद है कि टर्नर भी रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होंगे। मेगा ऑक्शन में टर्नर इस बार शायद खाली हाथ ही जाएंगे।