3 मार्की प्लेयर्स जिन्हें गुजरात टाइटंस को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में करना चाहिए टारगेट

गुजरात टाइटंस किन मार्की प्लेयर्स को करेगी टारगेट(Photo Credit_ X/@ImTanujSingh, X/@CricCrazyJohns)
गुजरात टाइटंस की नजर कई मार्की प्लेयर्स पर होगी Photo Credit: X/@ImTanujSingh, @CricCrazyJohns)

3 Marquee Players Gujarat Titans should target in IPL 2025 Mega Auction: टी20 क्रिकेट की सबसे फेवरेट लीग आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इस नीलामी में विश्व क्रिकेट के कई छोटे-बड़े स्टार खिलाड़ी उतरेंगे, जिनके नाम पर बोली लगने वाली है। आईपीएल की नीलामी में कुछ बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन पर हर एक फ्रेंचाइजी की खास नजरें होंगी।

Ad

इस नीलामी के लिए कुछ सुपरस्टार खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर्स के रूप में जगह दी गई है। देशी और विदेशी को मिलाकर कुल 12 खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर्स में रखा गया है, जिनके नाम पर शुरुआत में बोली लगेगी। इनमें से कुछ को गुजरात टाइटंस जरूर टारगेट करने को देख सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

Ad

3. अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मेगा ऑक्शन में मार्की प्लेयर के रूप में जगह दी गई है। अर्शदीप सिंह पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में तहलका मचा रहे हैं। उन्होंने लगातार विकेट लेने की काबिलियत दिखाई है लेकिन फिर भी पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया। अब वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे तो गुजरात उन्हें अपने साथ जोड़ने को देखेगी। वह जीटी में आकर अहम योगदान दे सकते हैं।

2. डेविड मिलर

गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पहली ही सत्र में खिताब जीता। 2022 में चैंपियन बनने के बाद इस टीम ने 2023 में भी फाइनल तक का सफर तय किया। इसमें स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर का योगदान नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के इस धाकड़ फिनिशर को अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी रिटेन नहीं किया गया। ऐसे में अब गुजरात टाइटंस को उन्हें हर हाल में वापस हासिल करने को देखना चाहिए।

1. मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल ऑक्शन में मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं। शमी को गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया, जिसके बाद अब वो मेगा ऑक्शन में उतर रहे हैं। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने भले ही 2024 का सीजन ना खेला हो, लेकिन ये गेंदबाज 2022 और 2023 के सत्र में गुजरात के लिए प्रमुख विकेट टेकर रहा है। ऐसे में गुजरात टाइटंस को शमी को हर हाल में टारगेट करना चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications