सुरेश रैना के वनडे करियर की 3 यादगार पारियां 

सुरेश रैना
सुरेश रैना

भारतीय टीम के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि सुरेश रैना इस समय अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। रैना ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2 साल पहले खेला था। उनकी गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 34 वर्षीय रैना के लिए वापसी की राह मुश्किल है।

Ad

हालांकि हमेशा ऐसा नहीं था। एक समय तक रैना टीम के मध्यक्रम में अपनी जगह बनाए हुए थे। रैना ने भारतीय टीम के लिए 226 वनडे मैच और 78 टी-20 मैच खेले हैं। इसके अलावा वह टेस्ट में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। रैना ने टेस्ट में भारत के लिए 18 मैच खेले हैं। रैना ने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं और वह वनडे मैचों में 12 बार मैन ऑफ द मैच रहे हैं।

यह भी पढ़े: 3 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल और बिग बैश दोनों में शतक बनाया है

आइए एक नजर डालते हैं सुरेश रैना द्वारा खेली गई तीन यादगार वनडे पारियों पर :

#1. 110* बनाम ज़िम्बाब्वे, 2015

सुरेश रैना
सुरेश रैना

2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए एक लीग मैच में भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी तब सुरेश रैना ने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। यह पारी बेहद खास इसलिए है क्योंकि भारतीय टीम अपने से काफी कमजोर जिम्बाब्वे के सामने हार की कगार पर खड़ी थी। तब रैना ने संकट से टीम को उबारा था।

Ad

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे ने ब्रेंडन टेलर (138) के शतक की बदौलत 287 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय पारी लड़खड़ा गई। टीम ने 92 रन के स्कोर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और अंजिक्य रहाणे के रूप में अपने चार प्रमुख बल्लेबाज गंवा दिए थे। यहां से सुरेश रैना ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर 196 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। रैना 110 और धोनी 85 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी ने 49वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।

#2. 81 बनाम इंग्लैंड, 2006

सुरेश रैना 
सुरेश रैना

फरीदाबाद में स्पिनरों की मददगार पिच पर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम को सहवाग और गंभीर की जोड़ी ने 61 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद देखते ही देखते टीम ने 92 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। यहां से सुरेश रैना ने धोनी के साथ मोर्चा संभाला। रैना ने महज 19 साल की उम्र में सूझबूझ का परिचय दिया और 89 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए। धोनी के साथ छठे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी निभाकर रैना ने भारत को जीत दिला दी।

Ad

#3. 100 बनाम इंग्लैंड, 2014

सुरेश रैना 
सुरेश रैना

कार्डिफ में खेले गए इस मैच में रैना ने जो पारी खेली उसे सुनील गावस्कर ने विदेशों में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारियों में से एक बताया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बहुत जल्दी ही विराट कोहली शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के विकेट गंवा दिए थे। यहां से सुरेश रैना ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर टीम को संभाला और स्कोर को 300 के पार ले गए। रैना ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए मात्र 75 गेंदों पर 100 रन बनाए। आखिर में भारत ने यह मैच 133 रन से जीत लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications