3 मौके जब विराट कोहली ने अपनी जबरदस्त खेल भावना से सभी का दिल जीता

विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और नवीन उल हक के साथ (Photos: Twitter)
विराट कोहली ने शानदार जेस्चर से कई बार विपक्षी फैंस को भी प्रभावित किया है (PICS: X)

भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है, जिन्होनें अपने खेल के दमपर एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। कोहली भले ही मैदान पर कई बार अपनी आक्रमकता दिखाने की वजह से कुछ फैंस द्वारा ट्रोल किये गए हैं, लेकिन जब मैदान पर खेल भावना दिखाने की बात आती है, तो वह हमेशा फैंस का दिल जीतने में सफल रहे हैं।

Ad

विराट कोहली जब मैदान पर मौजूद होते हैं, तो वो अपनी टीम के साथ-साथ विरोधी टीम के खिलाड़ियों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं। इस लेख में हम उन तीन मौकों का जिक्र करेंगे, जब किंग कोहली ने अपने स्वीट जेस्चर से फैंस का दिल जीता।

इन 3 मौकों पर विराट कोहली ने शानदार खेल भावना का सबूत पेश किया

1. स्टीव स्मिथ को बू करने से फैंस को रोकना

Ad

ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 2018 में बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी पाए गए थे। इसके बाद उन्हें एक साल का बैन झेलना पड़ा था। कमबैक करने के बाद स्मिथ लगातार फैंस के निशाने पर बने रहे और जब भी वो मैदान पर उतरते, तो फैंस उन्हें बू करते थे।

2019 वर्ल्ड कप में जब ओवल के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था, तो उस मैच में भी फैंस स्मिथ को बू कर रहे थे। इस बीच बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मौजूद विराट कोहली ने फैंस की तरफ इशारा करते हुए, उन्हें बू करने से मना किया और तालियां बजाकर स्मिथ के लिए चीयर करने को कहा था। कोहली के इस कदम की सभी ने खूब तारीफ की थी।

2. नवीन उल हक को लगाया था गले

Ad

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच विवाद हो गया था। उस मुकाबले के बाद नवीन को भी कोहली के नाम से फैंस द्वारा लगातार बू किया जा रहा था।

पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में इन दोनों ने आपसी मनमुटाव को खत्म किया। कोहली ने नवीन को गले लगाया और मुस्कुराते हुए बातचीत भी की। इस तरह दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद समाप्त हुआ।

3. विराट कोहली ने फैंस को हार्दिक पांड्या के लिए चीयर करने को कहा

Ad

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बनाये जाने के बाद से फैंस हार्दिक पांड्या को बू करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मौजूदा सीजन के 25वें मैच में भी ये सिलसिला देखने को मिला, जो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। हार्दिक जब बल्लेबाजी करने उतरे, तो फैंस एक बार फिर उनकी आलोचना करने में जुट गए। उस समय कोहली बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे।

उन्होंने फैंस से इशारे में कहा, ये आप क्या कर रहे हो, पांड्या भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके लिए तालियां बजाएं। कोहली के इतना समझाते ही स्टेडियम में 'हार्दिक-हार्दिक' के नारे लगने लग गए। कोहली के इस जेस्चर की जमकर तारीफ हो रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications