3 Overseas Players Could Go Unsold : आईपीएल ऑक्शन के दौरान हर साल कई सारे खिलाड़ियों को मौका मिलता है। ना केवल भारतीय बल्कि बहुत सारे विदेशी क्रिकेटर्स भी आईपीएल का हिस्सा बनते हैं और यहां पर जबरदस्त प्रदर्शन करके पूरी दुनिया में नाम कमाते हैं। हालांकि कई सारे क्रिकेटर्स ऐसे होते हैं, जिनके लिए आईपीएल में बोली नहीं लगती है। टीमें अपने-अपने कॉम्बिनेशन के हिसाब से ही प्लेयर्स का चयन करती हैं। इसी वजह से हर सीजन कई बेहतरीन खिलाड़ी अनसोल्ड भी रह जाते हैं।आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान भी कुछ विदेशी खिलाड़ी अनसोल्ड जा सकते हैं। इन खिलाड़ियों के लिए शायद इस बार कोई भी टीम ऑक्शन में बिडिंग ना करे। टीम कॉम्बिनेशन में यह खिलाड़ी फिट नहीं बैठ पाते हैं और इसी वजह से इनका बिकना मुश्किल हो सकता है। हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।3.मोहम्मद नबीअफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी भी शायद आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहें। उनके लिए इस बार बोली लगने की संभावना कम ही है। अब नबी का प्रदर्शन वैसा नहीं रहता है, जैसा वो पहले किया करते थे। पिछले सीजन वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन उन्हें महज 7 मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह सिर्फ 2 ही विकेट ले पाए थे।2.मैथ्यू वेडऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी आईपीएल ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड जा सकते हैं। पिछले सीजन वो गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें मात्र 2 ही मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह 4 ही रन बना सके थे। मैथ्यू वेड के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो भी आईपीएल ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड जा सकते हैं।1.केन विलियमसनकेन विलियमसन भी इस बार आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं। पिछले कुछ सीजन से वो आईपीएल में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। विलियमसन गुजरात टाइटंस टीम में बने हुए हैं लेकिन उन्हें खेलने का उतना मौका नहीं मिला है। इसी वजह से केन विलियमसन का इस बार ऑक्शन में बिकना मुश्किल दिख रहा है। वो आईपीएल 2025 में अनसोल्ड जा सकते हैं।