3 तेज गेंदबाज जिन्होंने T20I में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया, हारिस रउफ ने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा

हारिस रउफ ने लसिथ मलिंगा समेत अन्य कई गेंदबाजों को पीछे छोड़ा
हारिस रउफ ने लसिथ मलिंगा समेत अन्य कई गेंदबाजों को पीछे छोड़ा

Haris Ruaf fastest 100 T20I wickets in terms of innings: आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2024 में 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा के बीच हुआ, जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 26 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, रऊफ अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 100 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन चुके हैं।

Ad

हारिस रऊफ ने बतौर तेज गेंदबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने के मामले में ओमान के बिलाल खान, आयरलैंड के मार्क अडेयर और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को भी पीछे छोड़ दिया है। मलिंगा ने इस उपलब्धि के लिए 76 पारियां ली थीं।

हारिस ने कनाडा के खिलाफ मैच में श्रेयस मोव्वा के रूप में अपना पहला विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस आर्टिकल में हम उन सभी 3 तेज गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सब कम पारियों में 100 विकेट अपने नाम किए हैं।

इन 3 तेज गेंदबाजों ने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट के लिए सबसे कम पारियां ली हैं

3. मार्क अडेयर - आयरलैंड (72 पारी)

आयरलैंड के मार्क अडेयर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के मामले में मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 72 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। अडेयर ने दिसंबर, 2023 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके नाम इस फॉर्मेट में अभी तक 121 विकेट दर्ज हैं।

2. बिलाल खान - ओमान (71 पारी)

ओमान के बिलाल खान भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। हारिस रऊफ से पहले एक तेज गेंदबाज के रूप में इस फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बिलाल के नाम ही दर्ज था। उन्होंने अप्रैल 2024 में यूएई के खिलाफ अल अमीरात में खेले गए मैच में अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया था। ओमान के तेज गेंदबाज ने अपने करियर की 71वीं पारी में यह कारनामा किया था।

1. हारिस रउफ - पाकिस्तान (69 पारी)

पाकिस्तान के हारिस रऊफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की 69वीं पारी में यह कारनामा किया है और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। रउफ पाकिस्तान की तरफ से 100 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications