Champions Trophy : 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जिनसे टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, पलट सकते हैं मैच का पासा

भारत और पाकिस्तान के बीच आमना-सामना (Photo Credit_Getty)
भारत और पाकिस्तान के बीच आमना-सामना (Photo Credit_Getty)

Pakistani players who are a threat to Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कारवां लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हुई। जिसके बाद अब एक के बाद एक रोचक मैच देखने को मिल रहे हैं। लेकिन फैंस की नजरें 23 फरवरी पर टिकी हैं। इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच पर ना सिर्फ भारत या पाकिस्तान बल्कि पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान है।

Ad

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को ब्लॉकबस्टर देखने को मिलेगा। इस मैच में जहां टीम इंडिया बांग्लादेश से शानदार जीत के आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। तो वहीं मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से पहले मैच में मात मिली और वो यहां फिर से वापसी के इरादे से उतरेगी। लेकिन पाकिस्तान की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं। ऐसे में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जिनसे टीम इंडिया को रहना होगा सावधान।

Ad

3.हारिस रऊफ

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में हारिस रऊफ की खूब कुटाई हुई थी। हारिस को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर धुना। लेकिन इस पाकिस्तानी गेंदबाज को कमतर नहीं आंक सकते हैं। हारिस रऊफ ने अपनी गेंदबाजी स्किल्स से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान किया है। ऐसे में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में उन पर खास नजरें होंगी। वो इस मैच में पाकिस्तान के लिए तुरूप का इक्का भी साबित हो सकते हैं।

2.सलमान आगा

पाकिस्तान के युवा स्टार बल्लेबाज सलमान आगा को देखकर लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य अच्छा हाथों में है। इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। इन्होंने अपने अब तक के करियर में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हाल ही में सलमान आगा एक से एक बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी काफी अच्छी पारी खेली थी। ऐसे में सलमान आगा से टीम इंडिया को संभलना होगा।

1.मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान इस टीम की बैटिंग यूनिट की सबसे बड़ी ताकत हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हालांकि पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन इस बल्लेबाज में अपने दम पर मैच छिन लेने का दमखम मौजूद है। रिजवान हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज में कमाल की पारी खेलकर आ रहे हैं। अब भारत के खिलाफ इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से टीम इंडिया को सावधान रहना होगा। क्योंकि ये कभी भी पलटवार कर सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications