3 खिलाड़ी जो विराट कोहली के साथ RCB में ओपनिंग के लिए हो सकते हैं परफेक्ट विकल्प

RCB ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है
RCB ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है

3 players who can be perfect choice to open with Virat Kohli in RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा रही है, लेकिन एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है। आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल के रूप में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया। उसने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी को भी रिटेन नहीं किया। ऐसे में अब आईपीएल के 18वें सीजन में डू प्लेसी की जगह कोई और खिलाड़ी कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएगा।

Ad

मेगा ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाडी ऐसे भी शामिल होंगे, जो इस लीग में लम्बे समय से ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो IPL 2025 में विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेंग के लिए परफरेक्ट विकल्प साबित हो सकते हैं।

Ad

3. डेवोन कॉनवे

चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के शानदार खिलाड़ी डेवोन कॉनवे को आईपीएल 2025 के लिए अपने साथ बरकरार नहीं रखा है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दोनों सीजन में खुद को साबित किया है। उनकी स्पिन के खिलाफ खेलने की तकनीक लाजवाब है और वह बेंगलुरु की स्लो पिच पर उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। कॉनवे सूझबूझ के साथ स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है और वह टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाकर बाद में आने वाले बल्लेबाजों के लिए बढ़िया सेटअप तैयार करने की काबिलियत रखते हैं। कॉनवे आईपीएल 2025 में विराट कोहली के परफेक्ट ओपनिंग पार्टनर बन सकते हैं।

2. केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए अपने कप्तान केएल राहुल को बरकरार नहीं रखा है। राहुल के रिलीज होने के बाद से ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी फिर से आरसीबी कैंप में वापसी हो सकती है। राहुल खुद भी कर्नाटक से हैं और आरसीबी के फैंस उन्हें एक बार फिर इस टीम का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं। राहुल एक प्रतिभशाली खिलाड़ी हैं, जो टाइमिंग के साथ शॉट्स खेलना पसंद करते हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम उनका होम ग्राउंड भी रहा है। राहुल लम्बे समय से आईपीएल में ओपनर की भूमिका निभाते आ रहे हैं।

1. जोस बटलर

इंग्लैंड एक दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल में 7 शतक लगा चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है और इस बार वह कई फ्रेंचाइजी को मेगा ऑक्शन में आकर्षित करने वाले हैं। बटलर को ऑक्शन में खरीदना आरसीबी के लिए काफी फायदेमंद होगा। बटलर तेज गति से रन बनाने में विश्वास रखते हैं, वो किंग कोहली के साथ मिलकर टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद कर सकते हैं। वह इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में एक हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications