3 players who can become KKR Captain IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह का नाम शामिल है। केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन ना करके सभी को चौंका दिया। उन्हीं की कप्तानी में केकेआर ने पिछले सीजन में ट्रॉफी जीती थी।ऐसे में अब आगामी सीजन में केकेआर को भी एक नए कप्तान की जरूरत पड़ेगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो IPL 2025 में केकेआर के कप्तान बन सकते हैं।ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में केकेआर के कप्तान बन सकते हैं3. जोस बटलरराजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट में जोस बटलर का नाम शामिल नहीं था। फ्रेंचाइजी का ये फैसला हर किसी की समझ से परे था। बटलर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके आंकड़े भी बेहद शानदार रहे हैं। वह अब मेगा ऑक्शन में बिकने के लिए आएंगे। केकेआर फ्रेंचाइजी को चाहिए कि वो मेगा ऑक्शन में इस इंग्लिश खिलाड़ी को टारगेट करके अपनी टीम का हिस्सा बना लें। वह विकेटकीपर की भूमिका निभाने के साथ-साथ कप्तानी की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाल सकते हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तान करने का अच्छा-खासा अनुभव भी है।2. ऋषभ पंतऋषभ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अहम हिस्सा रहे थे, लेकिन अब वह फ्रेंचाइजी से अलग हो चुके हैं। कई बड़ी टीमें पंत को मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। केकेआर का नाम भी इसमें शामिल है। अय्यर के जाने के बाद कोलकाता को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो लम्बे समय तक कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल सके और फ्रेंचाइजी के लिए पंत से अच्छा विकल्प और कौन हो सकता है। उनके पास आईपीएल टीम का नेतृत्व करने का अनुभव है और केकेआर का रिकॉर्ड रहा है कि वो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर मोटी रकम खर्च करने से पीछे नहीं हटती, जैसा कि उन्होंने पिछले सीजन में मिचेल स्टार्क के लिए किया था। 1. एडेन मार्करम View this post on Instagram Instagram Postएडेन मार्करम को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है और प्रोटियाज बल्लेबाज केकेआर के लिए कप्तानी का एक अच्छा विकल्प हो सकता है। उन्हें आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है और दिलचस्प बात यह है कि SA20 में उनकी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने उनके नेतृत्व में लगातार दो खिताब जीते हैं। मार्करम को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी को ज्यादा मोटी रकम भी खर्च नहीं करनी होगी। मार्करम मध्यक्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और वो कितने कमाल के फील्डर हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है।