3 खिलाड़ी जिन्हें पहली बार IPL में खेलने का मिल सकता है मौका, T20 World Cup में मचाया था धमाल

आईपीएल में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आईपीएल में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

3 Players Could Get Maiden IPL Contracts : आईपीएल ऑक्शन को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। ऑक्शन से पहले फैंस काफी ज्यादा कयास इस बात को लेकर लगा रहे हैं कि किसे इस बार रिलीज किया जाएगा और किसे रिटेन किया जाएगा। जिस हिसाब से टीमें अपने प्लेयर्स को रिलीज करेंगी, उसी हिसाब से ऑक्शन के दौरान वो प्लेयर्स का चुनाव करेंगी। मेगा ऑक्शन होने की वजह से इस बार कई सारे खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है।

Ad

आईपीएल में खेलने का सपना दुनिया का हर एक खिलाड़ी देखता है लेकिन कुछ ही प्लेयर्स को यह मौका मिल पाता है। हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान इन तीन खिलाड़ियों का सपना जरूर पूरा हो सकता है। आइए जानते हैं कि ये 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।

इन 3 खिलाड़ियों को IPL में पहली बार मिल सकता है मौका

3.आरोन जोंस

यूएसए के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आरोन जोंस को भी आईपीएल 2025 में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी बल्लेबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया था। उन्होंने कनाडा के खिलाफ मैच में सिर्फ 40 गेंद पर 94 रन बना दिए थे। इस दौरान जोंस ने 10 छक्के और 4 चौके लगाए थे। तभी से उनको लेकर चर्चा शुरू हो गई थी कि वो आईपीएल में खेल सकते हैं।

2.दुनिथ वेल्लालागे

श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे भी इस बार आईपीएल में चुने जा सकते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। वेल्लालागे ने कुल मिलाकर 7 विकेट लिए थे और 100 से ज्यादा रन भी बनाए थे। इस तरह के उपयोगी ऑलराउंडर को हर कोई अपनी टीम में शामिल करना चाहता है। इसी वजह से वो भी इस बार आईपीएल नीलामी के दौरान बिक सकते हैं।

1.सौरभ नेत्रवलकर

यूएसए के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने भी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान, भारत, कनाडा समेत सुपर-8 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। उनकी काफी चर्चा टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। यहां तक कहा जाने लगा था कि सौरभ नेत्रवलकर आईपीएल में आरसीबी के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं और टीम उनको ऑक्शन के दौरान खरीद सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications