3 खिलाड़ी जिन्हें न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में मिल सकता है मौका

अभिमन्यु ईस्वरन और मुकेश कुमार (Photo Credit - @CricCrazyJohns/Getty)
अभिमन्यु ईस्वरन और मुकेश कुमार (Photo Credit - @CricCrazyJohns/Getty)

3 Players Could Make Comeback Ind vs NZ Test Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश को 2-0 से मात दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। बांग्लादेश सीरीज के दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें मौका नहीं दिया गया था। ऐसे में हो सकता है कि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में इनकी वापसी हो जाए। इन खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है।

Ad

हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है। इनमें से एक खिलाड़ी काफी लंबे समय से बाहर चल रहा है।

इन 3 खिलाड़ियों का न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में हो सकता है चयन

3.हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। इंजरी की वजह से उनका टेस्ट करियर काफी छोटा हो गया। हालांकि पिछले महीने उन्हें रेड बॉल से प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक की टेस्ट टीम में दोबारा वापसी हो सकती है। अगर उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाना है तो फिर न्यूजीलैंड सीरीज में आजमाया जा सकता है।

2.अभिमन्यु ईस्वरन

अभिमन्यु ईस्वरन भारत के सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। इसकी वजह यह है कि इतना बेहतरीन फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्हें अभी तक टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है। उनका चयन टीम में हुआ है लेकिन वो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं। हाल ही में ईरानी कप के दौरान अभिमन्यु ईस्वरन ने मुंबई के खिलाफ 191 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इसी वजह से उनका चयन न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में हो सकता है, क्योंकि वो काफी शानदार फॉर्म में हैं।

Ad

1.मुकेश कुमार

मुकेश कुमार के भारतीय टीम में चयन की संभावना काफी है। उन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए नजरंदाज कर दिया गया था लेकिन दलीप ट्रॉफी में उनकी गेंदबाजी अच्छी रही थी। मुकेश कुमार भारत के लिए अभी तक तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ऐसे में उनकी एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications