3 खिलाड़ी जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट करेगी CSK, खरीदने के लिए खाली कर देगी तिजोरी

Photo Credit: IPL Website
Photo Credit: IPL Website

3 Players CSK Could buy in IPL 2025 mega auction at any cost: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है। चेन्नई अब तक पांच बार टाइटल अपने नाम करने में सफल रही है। हालांकि, पिछले सीजन में सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूक गई। थी आईपीएल के अगले सीजन के लिए चेन्नई ने पांच खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है। सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना और एमएस धोनी को रिटेन किया है।

Ad

अब फ्रेंचाइजी की कोशिश मेगा ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को भी खरीदने की होगी। हालांकि, इसके लिए उसे रणनीति तैयार करनी होगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें IPL 2025 Mega Auction में खरीदने के लिए सीएसके कोई भी कीमत चुका सकती है।

3. वाशिंगटन सुंदर

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इस बार मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी की नजरों में रहेंगे। घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े जिस तरह के रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि वो कितने उपयोगी ऑलराउंडर हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुंदर कई बार खुद को साबित कर चुके हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी उनका गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। भविष्य को ध्यान में रखते हुए सीएसके के लिए सुंदर को खरीदना फायदे का सौदा रहेगा।

2. जोस बटलर

Ad

इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया है। इस बात से सभी को काफी हैरानी हुई। बटलर ने अपने आईपीएल करियर के हर सीजन में छाप छोड़ी है। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम रोल रहा था। बटलर पर भी चेन्नई दांव लगाना चाहेगी। वो टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

1. ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत को अपने साथ बरकरार नहीं रखा है। मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि सीएसके मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है। धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद पंत उनकी जगह सीएसके में ले सकते हैं। पंत अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए भी जाने जाते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications