Gautam Gambhir Team India Head Coach: बीसीसीआई ने मंगलवार को पूर्व भारतीय वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त कर दिया है। वह श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। उनका कार्यकाल दिसंबर 2027 तक होगा। गंभीर के हेड कोच बनने से कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट भी सकता है लेकिन कुछ के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट भी साबित होगा। हालांकि, अपने स्पष्ट अप्रोच के लिए मशहूर गौतम गंभीर पक्षपात करने के सख्त खिलाफ रहते हैं, इसीलिए ऐसा लगता है कि वह सबको समान नजरिए से देखेंगे। फिर भी, मेंटर रहते हुए उन्होंने कई खिलाड़ियों के टैलेंट को करीब से देखा है और उन पर काम भी किया है। इसीलिए, वह कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया में नियमित रूप से मौका दे सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में, जिनके करियर के लिए गौतम गंभीर का हेड कोच बनना टर्निंग प्वॉइंट होगा। 3. हर्षित राणादिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। उन्होंने 17वें सीजन में केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और 19 विकेट चटकाए थे। इसीलिए, गौतम गंभीर उन्हें जरूर टीम इंडिया में मौका देना चाहेंगे। हर्षित को जिम्बाब्वे दौरे पर रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टी20 टीम में पहले दो मैचों के लिए शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद हर्षित राणा को आगे भी टी20 टीम में जगह मिलने के आसार हैं।2. वेंकटेश अय्यरवेंकटेश अय्यर पिछले दो सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह आईपीएल 2024 में कई मैचों में केकेआर के लिए गेमचेंजर भी रहे। इसीलिए, गौतम गंभीर उनकी शैली को अच्छी तरह से समझते हैं और साथ ही साथ वेंकटेश इससे पहले टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट खेल भी चुके हैं। ऐसी स्थिति में गंभीर उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज के विकल्प के रूप में आजमा सकते हैं। वेंकटेश के पास मध्यम गति से गेंदबाजी करने की भी क्षमता है, जो उन्हें अलग लिस्ट में लाती है।1. श्रेयस अय्यर इस सूची में सबसे बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का है, जो पहले टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। फिलहाल, वह बीसीसीआई की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर चल रहे है, क्योंकि उन्होंने बोर्ड के आदेशों और नियमों का पालन नहीं किया था। श्रेयस आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं, जहां गंभीर अभी मेंटर के रूप में कार्यरत थे। दोनों की जोड़ी ने आईपीएल 2024 में खिताबी जीत भी हासिल की थी। ऐसे में गंभीर के आते ही श्रेयस की राह आसान हो सकतीहै।