3 ऐसे खिलाड़ी जिनके क्रिकेट करियर का सर्वाधिक स्कोर 99 रन है

मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क

बल्लेबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक मारना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है। टीम से लगातार जुड़े रहने वाले खिलाड़ियों के लिए कभी ना कभी यह मौका जरूर आता है कि वह अपनी टीम के लिए बल्ले से कुछ बड़ा कारनामा करके दिखाएं फिर चाहे वह जिस क्रम पर बल्लेबाजी करते हों।

Ad

क्रिकेट के मैदान पर हर एक दिन कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनता या फिर टूटता है। खिलाड़ी अपने खेल के जरिए नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम करते रहते हैं, कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं जिन पर खिलाड़ियों को गर्व होता है लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो शायद उतनी खुशी नहीं देते हैं।

एक अच्छी पारी को एक बड़ी शतकीय पारी में तब्दील करना हर एक खिलाड़ी चाहता है, कुछ ऐसा कर पाते हैं तो वहीं कुछ शतक के करीब पहुंचकर भी चूक जाते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनके करियर का सर्वाधिक स्कोर 99 रन है।

#1 शेन वॉर्न

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी फिरकी के चलते कई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए वार्न ने कई मौकों पर बल्लेबाजी भी की है परंतु एक ऐसी पारी है जिसे वह अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगे।

Ad

2 दिसंबर 2001 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 534 रन बनाए थे जिसके जवाब पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 192 रन पर छह विकेट खो चुकी थी। इसके बाद क्रीज पर आए शेन वॉर्न ने 99 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और टीम का स्कोर 351 रन तक लेकर गए थे जिसके चलते मुकाबला ड्रॉ हो गया था।

99 रन पर पहुंचने के बाद शतक पूरा करने के लिए विटोरी की गेंद पर वार्न ने स्लॉग स्वीप खेला था जो सीधा फील्डर के हाथ में गई थी और वह 99 रन पर आउट हो गए थे परंतु सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब बाद में यह बात सामने आई कि वह गेंद नो बॉल थी और अंपायर ने उस पर ध्यान नहीं दिया था।

99 रन का वह स्कोर आज भी वार्न के कैरियर का सर्वाधिक स्कोर है। वार्न ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2007 में खेला था।

#2 चामू चिभाभा

चामू चिभाभा
चामू चिभाभा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2005 में डेब्यू करने वाले जिंबाब्वे के ऑलराउंडर और वर्तमान टी20 और वनडे प्रारूप के कप्तान चामू चिभाभा के कैरियर का भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन ही है। उन्होंनेेेेेेेेेे अब तक अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में 139 मैच खेले हैं जिसमें 22 अर्धशतक भी शामिल है लेकिन अपने पहलेे अंतरराष्ट्रीय शतक से अभी भी दूर हैं।

Ad

2015 में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे वनडे में वह सरफराज अहमद की गेंद पर शोएब मलिक के हाथों में कैच थमा बैठे और 99 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए और तीनों ही प्रारूपों को मिलाकर अब तक का यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

#3 मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी तेज गति की गेंदबाजी और बेहतरीन यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं। तीनों प्रारूपों में अपनी गेंदबाजी से स्टार्क ने बहुत नाम कमाया है हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी बार बल्लेबाजी भी की है और वह बड़ी हिट लगाने के लिए जाने भी जाते हैं।

Ad

2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश करने वाले स्टार्क ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 अर्धशतक लगाए हैं जो इस बात को दर्शाता है कि वह बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं, परंतु वे अब तक इन अर्धशतकों को शतक में तब्दील नहीं कर पाए हैं।

2013 में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ के साथ स्टार्क ने पहली पारी में अच्छी साझेदारी की थी। हल्की स्टीव स्मिथ की 92 रन पर आउट होने के बाद स्टार्क ने पारी को आगे बढ़ाया और ऐसा लग रहा था कि वह अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में कामयाब होंगे परंतु 99 के स्कोर पर इशांत शर्मा ने स्टार्क को आउट कर दिया और आज तक वह स्टार्क के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

नोट : इन खिलाड़ियों के अलावा भी कुछ और खिलाड़ियों का सर्वाधिक स्कोर भी 99 रन है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications