IPL Obstructing The Field Rule Out : क्रिकेट में एक बल्लेबाज कई तरीके से आउट हो सकता है। क्लीन बोल्ड, कैच आउट और रन आउट से सबसे ज्यादा बार बल्लेबाज आउट होते हैं। इसके अलावा पगबाधा और स्टंपिंग के जरिए भी बल्लेबाजों को कई बार आउट किया जाता है। हालांकि इसके अलावा आउट होने का एक और नियम है, जिसे 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' कहा जाता है। इस नियम के तहत यदि अंपायर को लगता है कि विकेटों के बीच दौड़ते समय बल्लेबाज ने बिना किसी संभावित कारण के अपनी दिशा बदल दी है और उसकी वजह से वो रन आउट होने से बच गए हैं या गेंद स्टंप को जाकर नहीं लगी है तो फिर फील्डिंग करने वाली टीम के अपील करने पर बल्लेबाज को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत आउट करार दिया जा सकता है। अगर बल्लेबाज जानबूझकर गेंद की दिशा में आता है, ताकि वो रन आउट होने से बच जाए तो फिर उसे इस नियम के तहत आउट करार दिया जा सकता है।अब हम आपको बताते हैं कि आईपीएल इतिहास में अभी तक वो कौन से 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस नियम के तहत आउट हो चुके हैं।3.यूसुफ पठान vs पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान उस वक्त केकेआर टीम का हिस्सा हुआ करते थे और आईपीएल 2013 के दौरान पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ इस नियम का शिकार बने थे। उन्होंने उस मैच में 44 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 72 रन बनाए थे। हालांकि 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत वो आउट हो गए थे।2.अमित मिश्रा vs सनराइजर्स हैदराबाद, 2019सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये एलिमिनेटर मैच 8 मई को विशाखापट्टनम में खेला गया था। अमित मिश्रा उस वक्त दिल्ली की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 1 रन बनाया था और 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत आउट करार दिए गए थे।1.रविंद्र जडेजा vs राजस्थान रॉयल्स, 2024आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेपॉक में खेले गए मैच के दौरान रविंद्र जडेजा को अंपायर ने 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत आउट करार दे दिया। रविंद्र जडेजा रन लेने के लिए दौड़े लेकिन गेंद के बीच में आ गए और इसी वजह से गेंद स्टंप को नहीं लगी और उन्हें आउट करार दे दिया गया।