3 खिलाड़ी जिन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन ना करके KKR ने कर दी बड़ी गलती

Neeraj
KKR ने छह खिलाड़ियों को किया है रिटेन ( Photo Credit- IPLT20.COM)
KKR ने छह खिलाड़ियों को किया है रिटेन ( Photo Credit- IPLT20.COM)

IPL 2025 KKR Retention: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर चुकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) उन दो टीमों में से एक है जिसने सभी छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है। KKR ने इन छह खिलाड़ियों को रिटेन करने में केवल 57 करोड़ रूपये खर्च किए हैं तो उनके पर्स में अच्छी रकम बची हुई है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें छोड़कर KKR ने गलती की है। एक नजर ऐसे ही तीन खिलाडियों पर डालते हैं।

Ad

#3. अंगकृश रघुवंशी

19 साल के रघुवंशी ने पिछले सीजन ही KKR के साथ IPL डेब्यू किया था। उनके डेब्यू के बाद उनकी खूब चर्चा भी हुई थी क्योंकि उन्होंने KKR के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर से ही ट्रेनिंग ली हुई है। रघुवंशी का पहला सीजन काफी अच्छा रहा भी था। सात पारियों में उन्होंने 155 की स्ट्राइक रेट के साथ 160 से अधिक रन बनाए थे। रघुवंशी की पारी ने KKR को एक मैच भी जिताया था। इस बल्लेबाज को भविष्य देखते हुए रिटेन किया जाना चाहिए था।

#2 वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश का KKR के लिए और KKR का वेंकटेश के लिए महत्व काफी अधिक है। KKR के लिए खेलकर ही वेंकटेश ने भारतीय टीम के दरवाजे अपने लिए खोले थे। IPL 2021 में खरीदे गए और 2022 में रिटेन हुए वेंकटेश को इस बार रिटेन नहीं किया गया है। पिछले सीजन वेंकटेश ने 15 मैचों में 370 रन बनाए थे। 2023 सीजन में वेंकटेश ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक लगाया था और पहले सीजन में ब्रैंडन मैकुलम द्वारा लगाए गए शतक के बाद KKR के लिए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे।

#1 श्रेयस अय्यर

KKR को पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस को भी रिटेन नहीं किया गया है। श्रेयस को क्यों रिटेन नहीं किया गया इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ पता नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है श्रेयस ने फ्रेंचाइजी से 30 करोड़ रूपये मांगे थे। हालांकि, ये रिपोर्ट भरोसा करने लायक नहीं है क्योंकि खुद श्रेयस को भी पता होगा कि नीलामी में भी इतनी रकम मिलनी मुश्किल ही है।

यदि श्रेयस रिटेन होते तो उन्हें ज्यादा सहूलियत होती क्योंकि उनका कप्तान रहना भी तय था। अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें क्यों रिटेन नहीं किया ये बात सामने आनी मुश्किल है। हालांकि, श्रेयस जैसे बेहतरीन लीडर को रिटेन जरूर किया जाना चाहिए था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications