3 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए गले की फांस बन सकते हैं नितीश रेड्डी, टीम से कट सकता है पत्ता

नितीश रेड्डी और ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credit - BCCI.TV/GETTY)
नितीश रेड्डी और ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credit - BCCI.TV/GETTY)

3 Players Nitish Reddy Could Replace In Indian Team : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान नितीश रेड्डी का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया। नितीश रेड्डी ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि दूसरे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से गेंदबाजी कराने की जरूरत ही नहीं पड़ी। नितीश रेड्डी ने बल्लेबाजी के दौरान 34 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिया।

Ad

नितीश रेड्डी के इस जबरदस्त प्रदर्शन ने अब कई क्रिकेटर्स के रातों की नींद उड़ा दी होगी। अब उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है। हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं, जिनके लिए नितीश रेड्डी गले की फांस बन सकते हैं।

Ad

3.शुभमन गिल

अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल की वजह से शुभमन गिल को वैसे भी टी20 में कम मौके मिलते हैं। अब नितीश रेड्डी के आ जाने से उन्हें शायद ही खेलने का मौका मिले। नितीश गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में शुभमन गिल की जगह उन्हें ही तरजीह मिलेगी। अगर तीसरे टी20 में नितीश ने इसी तरह का प्रदर्शन कर दिया तो टीम में उनकी जगह एकदम पक्की हो जाएगी।

2.ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे टूर पर भारत के लिए खेला था। हालांकि कई सारे खिलाड़ियों के होने की वजह से उन्हें नियमित तौर पर टीम में मौके नहीं मिल पाते हैं। अब नितीश रेड्डी भी टीम में आ गए हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में लगता नहीं है कि ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलेगा। नितीश रेड्डी टी20 टीम में उनके लिए काफी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

1.तिलक वर्मा

नितीश रेड्डी जिस खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे, वो तिलक वर्मा हैं। क्योंकि जिस पोजिशन पर नितीश रेड्डी खेलते हैं, लगभग उसी पोजिशन पर तिलक वर्मा भी खेलते हैं। नितीश रेड्डी की वजह से ही तिलक वर्मा को पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। इस तरह की परिस्थिति आगे भी रह सकती है। तिलक वर्मा को अब प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना आसान नहीं होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications