Punjab Kings will Target These Players in IPL Mega Auction 2025: आईपीएल के रिटेंशन की तस्वीर साफ होने के बाद अब बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन में उतरने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस मेगा टी20 लीग के मेगा ऑक्शन में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी होंगे। जिसमें कुछ बड़े स्टार खिलाड़ियों पर तो हर एक फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी।आईपीएल की इन फ्रेंचाइजी में 17 साल से अब तक खिताब का स्वाद नहीं चख सकी पंजाब किंग्स भी भारी पर्स वेल्यू के साथ उतरेगी। पंजाब के पास 110.50 करोड़ रूपये की राशि होगी। ऐसे में वो खिलाड़ियों पर खजाना लुटाने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटने वाली है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें पंजाब किंग्स अपने पाले में करने के लिए लुटा सकती है बड़ी राशि।3. जोस बटलरइंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर कई सालों के बाद आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। इस इंग्लिश खिलाड़ी को उनकी पिछली टीम राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया। 2018 से ही इस टीम से खेलने वाले बटलर अब बड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे, तो पंजाब किंग्स उन्हें लेने के लिए पूरा जोर लगाएगी। पंजाब चाहेगी कि उन्हें एक अच्छा विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मिल जाए। ऐसे में वो बटलर को लेकर बड़ा दांव लगाने से नहीं चूकेगी।2. ऋषभ पंतआईपीएल के मेगा ऑक्शन में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्ले-बल्ले होगी ये तय दिख रहा है। ऋषभ पंत को भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन ना किया हो, लेकिन अब मेगा ऑक्शन में उन्हें लेकर टीमों के बीच होड़ मच सकती है। जिसमें पंजाब किंग्स पंत जैसे फ्यूचर कैप्टन और स्टार बल्लेबाज को हर हाल में अपने साथ करना चाहेगी। पंजाब किंग्स उन्हें अपने पाले में लेकर कप्तानी भी सौंप सकती है।1 केएल राहुलआईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए एक बार फिर से केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। इस स्टार बल्लेबाज को उनकी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिटेन नहीं किया, जिसके बाद वो अब मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। राहुल के इस नीलामी में उतरने पर उन्हें लेकर कईं टीमें दांव लगाना चाहेगी। जिसमें पंजाब किंग्स एक हो सकती है। इस फ्रेंचाइजी के लिए राहुल पहले भी कप्तानी कर चुके हैं और वो चाहेंगे कि उनकी टीम को कप्तान और विकेटकीपर के साथ ही ओपनिंग का अच्छा विकल्प मिल जाए।