Rajasthan Royals in IPL Retention: विश्व क्रिकेट में फैंस के सबसे फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सत्र से पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट तय हो गई है। अब मेगा ऑक्शन का इंतजार है। आईपीएल की सभी टीमों ने 31 अक्टूबर को जो रिटेंशन लिस्ट बोर्ड को सौंपी है, उसमें कुछ टीमों ने कुछ हैरान करने वाले फैसले लिए हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों को लेकर चौंका दिया है।इस लीग में 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर और संदीप शर्मा को भी रिटेन किया है, लेकिन उन्होंने कुछ बड़े नामों को अनदेखा कर दिया। जिनके रिटेन होने की पूरी संभावना नजर आ रही थी। तो चलिए आपको बताते हैं राजस्थान रॉयल्स के वो 3 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन ना कर उन्होंने कर दी भारी गलती।3. युजवेन्द्र चहलआईपीएल के इतिहास के सबसे बड़े विकेट टेकर युजवेन्द्र चहल का इस लीग में अलग ही रूतबा रहा है। इस फिरकी गेंदबाज ने अपनी चतुराई भरी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। युजवेन्द्र चहल पिछले कुछ साल से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे और उनकी तरफ से चहल ने सबसे ज्यादा विकेट झटके। लेकिन फिर भी चहल को रिटेन नहीं किया गया। युजवेन्द्र चहल को रिटेन ना कर राजस्थान ने कहीं ना कहीं एक बड़ी गलती कर डाली।2. ट्रेंट बोल्टआईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने के बाद ट्रेंट बोल्ट का जबरदस्त दमखम देखने को मिला है। जब भी रॉयल्स के लिए शुरुआत में विकेट की जरूरत होती थी, तो बोल्ट ने ही विरोधी टीमों के जोरदार झटका दिया है। ट्रेंट बोल्ट टी20 फॉर्मेट के एक जबरदस्त तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया। बोल्ट का रिटेन ना किया जाना वाकई में हैरान कर रहा है।1.जोस बटलरराजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिटेन क्यों नहीं किया, ये बात अभी भी हजम नहीं हो रही है। रॉयल्स के लिए इस इंग्लिश विकेटकीपर बैटर ने जबरदस्त योगदान दिया है, जो 2018 में जुड़ने के बाद से ही खूब हल्ला बोल रहे हैं। राजस्थान की तरफ से हर कोई जोस बटलर को रिटेन करने को लेकर पूरी तरह से श्योर था, लेकिन रिटेंशन लिस्ट में जोस का नाम नजर नहीं आया। आईपीएल में फिर से जीतने की कोशिश कर रही इस टीम ने बटलर को रिटेन नहीं कर काफी बड़ी चूक कर दी।