3 खिलाड़ी जिनके लिए SRH आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कर सकती है RTM का इस्तेमाल 

Photo Credit: IPL Website
Photo Credit: IPL Website

3 Players SRH Could Use RTM IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए पांच खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है। SRH ने हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी को रिटेन किया है। इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजी के 75 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।

Ad

SRH के पास एक RTM कार्ड मौजूद है। इसका इस्तेमाल वो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को ही खरीदने के लिए कर सकती है। इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिनके लिए SRH आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल कर सकती है।

3. सनवीर सिंह

दाएं हाथ के ऑलराउंडर सनवीर सिंह को SRH ने आईपीएल 2024 से पहले 20 लाख रूपये में रिटेन किया था। सनवीर को दो सीजन में SRH की ओर से खेलने के लिए 6 मुकाबले मिले हैं, जिसमें वो अपनी छाप छोड़ पाने में सफल नहीं हुए। लेकिन घरेलू क्रिकेट के आंकड़े गवाही देते हैं कि सनवीर कितने कमाल के खिलाड़ी हैं। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने अब तक खेले 30 मैचों में 318 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 187 से ऊपर का रहा है। वहीं, गेंदबाजी में 5 विकेट भी लिए हैं। इस खिलाड़ी को खरीदकर फ्रेंचाइजी उन्हें नितीश कुमार के बैकअप के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।

2. अनमोलप्रीत सिंह

अनमोलप्रीत सिंह पिछले दो सीजन से SRH का हिस्सा रहे हैं। दो सीजन के दौरान उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं पाए। अनमोलप्रीत को घरेलू क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है। अब तक खेले 65 टी20 मैचों में उन्होंने 25.08 की औसत से 1204 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि अनमोलप्रीत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

1. अब्दुल समद

दाएं हाथ के बल्लेबाज अब्दुल समद SRH की फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रहे हैं। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था। समद में तेज गति से रन बनाने की काबिलियत है। वो अभी सिर्फ 23 वर्ष के हैं और आने वाले समय में टीम के लिए बड़ी पारियां खेलने का दमखम रखते हैं। इसके लिए फ्रेंचाइजी को उनके ऊपर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है। अपने RTM का इस्तेमाल SRH समद को खरीदने के लिए कर सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications