AUS vs IND: 3 खिलाड़ी जिन्हें पहले टेस्ट के लिए पृथ्वी शॉ की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है

Enter caption

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सिडनी में चार दिन का अभ्यास मैच खेला जा रहा हैं, जहाँ आज तीसरे दिन का खेल खेला गया। दिन के शुरुआत में ही युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सीमा रेखा के पास एक गेंद को पकड़ने के प्रयास में खुद को चोटिल करवा बैठे और उनके एंकल में गंभीर चोट लग गयी। आप सभी को बताते चले, कि यह चोट पृथ्वी शॉ को वार्मअप मैच में मैक्स ब्रायंट का डीप मिडविकेट पर कैच पकड़ने के दौरान लगी।

Ad

चोट के तुरंत बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, जहाँ स्कैन में उनकी चोट काफी गंभीर पाई गयी और इसी वजह के चलते एडिलेड टेस्ट से उनको बाहर कर दिया गया। इस बात की जानकारी स्वयं बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज़ के जरिये क्रिकेट प्रेमियों तक पहुंचाई।

पृथ्वी शॉ अब अगले हफ्ते गुरूवार, 6 दिसम्बर से शुरू हो रहे एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान पृथ्वी शॉ के विकल्प के रूप में ऑस्ट्रेलिया भेजे जा सकते हैं।

आइये डालते हैं, एक नजर ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर :

#1 मयंक अगरवाल

Enter caption

इसमें सबसे पहला नाम कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अगरवाल का आता हैं। 27 वर्षीय मयंक अगरवाल को एडिलेड टेस्ट के लिए पृथ्वी शॉ के विकल्प के रूप में देखा जा सकता हैं। हाल में ही जब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने के लिए आई थी, तब मयंक अगरवाल को पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गयी थी।

Ad

हालाँकि इस श्रृंखला में मयंक को देश के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। मौजूदा समय में मयंक अगरवाल इंडिया ए की टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं और लम्बे समय से बहुत ही शानदार फॉर्म से भी गुजर रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता मयंक को एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बना सकते हैं।

अभी तक खेले 45 फर्स्ट क्लास मैचों में आठ शतक के साथ 3,521 रन बनाने वाले मयंक अगरवाल एक लम्बे अर्से से टीम इंडिया में आने के लिए दरवाजे खटखटा रहे हैं। मौजूदा समय की उम्दा फॉर्म और न्यूजीलैंड में होने के चलते उनको पृथ्वी शॉ के विकल्प के रूप में देखा जा सकता हैं।

#2 अभिनव मुकुंद

Enter caption

दूसरे नाम अभिनव मुकुंद का आता हैं। अभिनव मुकुंद पहले भी भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी काबिलियत पर कोई सवालियां निशान नहीं उठाया जा सकता। साल 2011 में वेस्टइंडीज दौरे से अपने करियर का आगाज करने वाले अभिनव मुकुंद टीम इंडिया के साथ 2011 के इंग्लैंड दौरे पर भी देश के लिए पारी का आगाज कर चुके हैं।

Ad

हाल में ही विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से रनों की बरसात भी देखने को मिली थी। विजय हजारे ट्रॉफी में अभिनव मुकुंद ने तमिलनाडु के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 560 रन बनाये थे। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।

देश के लिए 7 टेस्ट खेल चुके अभिनव मुकुंद अंतिम बार भारतीय टीम के लिए साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आये थे। पृथ्वी शॉ के विकल्प के रूप में चयनकर्ता उनके नाम पर भी विचार कर सकते हैं।

#शिखर धवन

Enter caption

तीसरा और अंतिम नाम इसमें वनडे और टी20 टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का हो सकता हैं। हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन टी20 मैचों की सीरीज के दौरान शिखर धवन को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया था और सबसे बड़ी बात तो यह हैं, कि हाल फ़िलहाल में वह अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं।

Ad

ऐसे में एडिलेड टेस्ट के लिए चयनकर्ता शिखर धवन के नाम पर भी विचार कर सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में धवन का ट्रैक रिकॉर्ड वाकई में दमदार नहीं रहा हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सरजमी पर खेलने का अनुभव उनके पास मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर शिखर धवन 3 टेस्ट मैचों में 27.83 के औसत के साथ सिर्फ 167 रन ही बना सके हैं। हालाँकि उनका अनुभव और मौजूदा फॉर्म के कारण उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications