Mohammed Shami Replacement Options: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में अपने पहले दोनों ही मैचों में शानदार जीत हासिल की। जिसमें उन्होंने पहले तो बांग्लादेश को पटखनी दी तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को भी पस्त कर दिया। जिसके बाद अब भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले में 2 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना करने जा रही है।न्यूजीलैंड से होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी टेंशन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी हो सकती है। शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एंकल इंजरी हो गई थी। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। हालांकि वो वापस गेंदबाजी के लिए लौट आए। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शमी का रेस्ट दिया जा सकता है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को कर सकते हैं रिप्लेस।3.वॉशिंगटन सुंदरभारतीय टीम ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में काफी स्पिनर्स को मौका दिया है। जिसमें एक नाम ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर का भी रहा है। सुंदर को मौका तो मिला है। लेकिन वो अब तक प्लेइंग-11 में नहीं खेल पाए हैं। अब सुंदर के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया जाता है। तो टीम मैनेजमेंट वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में जगह दे सकती है।2.वरुण चक्रवर्तीटीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा रही है। जिसमें मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को यशस्वी जायसवाल की जगह पर ऐन मौके पर शामिल किया है। वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी से जगह बनायी थी। जिसके बाद से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के पहले 2 मैचों में खेलने का मौका ना मिल सका। लेकिन अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलना तय दिख रहा है। जहां माना जा रहा है कि वो मोहम्मद शमी के स्थान पर खेल सकते हैं।1.अर्शदीप सिंहभारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन टी20 फॉर्मेट के गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस वक्त टीम इंडिया के साथ हैं। लेकिन प्लेइंग-11 से बाहर हैं। अर्शदीप सिंह के लिए अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका बन सकता है। जहां माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी इंजरी के चलते इस मैच से दूर हो सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया का मैनेजमेंट इस मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप को मौका दे सकता है। क्योंकि इस वक्त स्क्वाड में अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में वो ही मौजूद हैं।