3 बड़े कारण क्यों अजिंक्य रहाणे को IPL 2025 के लिए KKR की कप्तानी नहीं मिलनी चाहिए

Neeraj
अजिंक्य रहाणे फिर KKR में गए हैं (Photo Credit- Instagram/@ajinkyarahane)
अजिंक्य रहाणे फिर KKR में गए हैं (Photo Credit- Instagram/@ajinkyarahane)

3 reasons why Ajinkya Rahane should not get KKR captaincy: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL 2025 के लिए कप्तान की तलाश है। पिछले सीजन उन्हें विजेता बनाने वाले श्रेयस अय्यर टीम छोड़कर जा चुके हैं। इस सीजन KKR कप्तानी के लिए कोई निश्चित खिलाड़ी खरीद नहीं सकी है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे को वे कप्तान बनाने की सोच रहे हैं। हालांकि, टीम को ऐसा करने से बचना चाहिए। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर जिनके मुताबिक रहाणे को KKR की कप्तानी नहीं मिलनी चाहिए।

Ad

#3 IPL प्रदर्शन में निरंतरता की कमी

रहाणे के IPL में प्रदर्शन में निरंतरता की कमी साफ तौर पर दिखती है। पहले सीजन से ही लगातार IPL खेल रहे रहाणे पिछले कुछ सालों से निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। पिछले पांच सीजन से वह लगातार संघर्ष ही कर रहे हैं।

Ad

इस बीच 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 326 रन 170 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से बनाए थे। यह उनके पूरे IPL करियर में इकलौता सीजन है जब उन्होंने 150 या उससे अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए।

#2 सभी मैच खिलाने की मजबूरी

रहाणे ने टी20 क्रिकेट में पावर हिटिंग नहीं होते हुए भी खुद को काफी अच्छे से एडजस्ट किया है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से टी20 क्रिकेट खास करके IPL जिस तरह से बदला है उसमें रहाणे को समस्या हो रही है। ऐसे में यदि रहाणे को कप्तान बनाया जाएगा तो फिर उन्हें हर मैच में उतारना भी होगा। रहाणे फिर टीम पर बोझ बनकर रह जाएंगे और इससे टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ेगा।

#1 KKR को चाहिए लॉन्ग टर्म वाला कप्तान

रहाणे अब 36 साल के हो चुके हैं और लंबे समय से नेशनल टीम से भी बाहर चल रहे हैं। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी भी नहीं मिली है। वह श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टूर्नामेंट खेल रहे हैं। KKR ने इससे पहले जिसे भी कप्तान बनाया वह कुछ सालों तक लगातार टीम के साथ रह सकता था। इस बार भी टीम को चाहिए कि किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाए जो कुछ सीजन लगातार टीम के साथ रह सके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications