Key Factors Behind India's Stellar run in T20Is: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। करीब 15 महीनों से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। टी-20 इंटरनेशनल में भारत ऐसा क्रिकेट खेल रहा है कि उसे रोक पाना किसी भी टीम के लिए मुश्किल दिखाई दे रहा है। 2022 में टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल हारने के बाद से ही भारत ने इस फॉर्मेट में अपने खेलने के अंदाज को बदला था। हालांकि, पिछले 15 महीनों में यह बदलाव अधिक दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं वो तीन कारण जिनकी वजह से टी-20 इंटरनेशनल में भारत का प्रदर्शन इतना शानदार हो रहा है।#3 मजबूत स्पिन गेंदबाजी आक्रमणफिलहाल भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत में से एक उनकी स्पिन गेंदबाजी है। भारत के पास अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई जैसे क्वालिटी स्पिनर हैं। कुलदीप यादव फिट होकर जब वापसी करेंगे तो टीम के अंदर प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी। अक्षर जहां बल्ले से भी योगदान देते हैं तो वहीं अन्य स्पिनर्स अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को फंसाने में माहिर हैं। इन सभी स्पिनर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये रनों की गति पर एकदम से अंकुश लगा देते हैं।#2 सही और सटीक टीम सेलेक्शनटी-20 फॉर्मेट में फिलहाल भारतीय टीम का सेलेक्शन भी काफी बेहतरीन रहा है। टीम में हर एक काम के लिए एक स्पेशलिस्ट को चुना जा रहा है और यही वजह है कि टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा हो रहा है। वरुण चक्रवर्ती की लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में वापसी कराई गई और जिस मकसद से उन्हें लाया गया था उन्होंने उसे पूरा भी किया। View this post on Instagram Instagram Postओपनिंग करते हुए अभिषेक शर्मा ने शुरुआती मैचों में भले ही प्रभावित नहीं किया, लेकिन टीम ने उन्हें लगातार सपोर्ट किया। संजू सैमसन को लगातार मौके दिए गए और उनसे ओपनिंग कराई गई। ऐसे तमाम फैसले टीम सेलेक्शन को लेकर किए गए जो एकदम सटीक साबित हुए।#1 बहुत ज्यादा अटैकिंग क्रिकेट खेलनाभारतीय टीम के हालिया दबदबे का सबसे बड़ा कारण उनका बहुत आक्रामक क्रिकेट खेलना भी रहा है। भारतीय टीम के बल्लेबाज अब रिस्क लेने से नहीं डर रहे हैं और पहली गेंद से ही आक्रमण करना शुरू कर दे रहे हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल हर बल्लेबाज को यह पता है की स्थिति चाहे जैसी भी हो उन्हें पहली गेंद से ही आक्रमण करना है। भारत के पास फिलहाल कुछ ऐसे बल्लेबाज आ भी गए हैं जो पहली ही गेंद से छक्का लगाने का दम भी रखते हैं। विकेट गिर रहे होने की स्थिति में भी आक्रमण रुकता नहीं है और ऐसे में विपक्षी टीम कभी भी भारत पर दबाव बनाने में सफल नहीं हो पाती।