Mohammed Shami for IND vs ENG T20I: काफी लंबा समय इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर बिताने के बाद मोहम्मद शमी आखिरकार वापसी करने के लिए तैयार हैं। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले शमी भारत के लिए अब इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा होंगे। लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश में लगे शमी को चयनकर्ताओं ने टीम में जगह दी है। आइए जानते हैं वह तीन कारण जो बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए शमी का चयन बिल्कुल सही निर्णय है।#3 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चाहिए अधिक मैच प्रैक्टिसजसप्रीत बुमराह की चोट को देखते हुए भारतीय टीम पूरी उम्मीद करेगी कि शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट रहें। शमी ने लगातार क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस तो साबित कर दी है, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें मैच प्रैक्टिस की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज उनके लिए काफी सही साबित हो सकती है क्योंकि इससे उन्हें इंटरनेशनल मैचों की अच्छी प्रैक्टिस मिल जाएगी। टी-20 सीरीज में अगर शमी अच्छी लय में रहे तो वनडे सीरीज में भी उन्हें चुना जा सकता है।#2 मोहम्मद शमी हो सकते हैं तेज गेंदबाजी के अगुआइंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बुमराह के साथ थी मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया गया है। शमी के अलावा टीम में हर्षित राणा और हर्षदीप सिंह फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज होंगे। सिराज और बुमराह की अनुपस्थिति में शमी भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। एक दिग्गज गेंदबाज की मौजूदगी से युवा तेज गेंदबाजों को अच्छा सहारा मिलेगा और उनका अच्छा प्रदर्शन बाहर आ सकेगा।#1 टीम मैनेजमेंट रख सकेगी फिटनेस पर निगाहसर्जरी के बाद शमी की रिकवरी काफी कठिन रही है। पिछले दो महीने से वह लगातार अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन इसको लेकर संदेह की स्थिति लगातार बनी हुई है। ऐसा माना जा रहा था कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कम से कम दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन इसी बीच उनके घुटने में दोबारा सूजन होने की वजह से वह इस सीरीज में नहीं जा पाए। View this post on Instagram Instagram Postराहत की बात यही है कि उन्होंने बंगाल के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेला है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के साथ भारतीय टीम उनके फिटनेस को भी अच्छे से देख पाएगी।