आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण का ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला अब से दो दिन बाद साउथैम्पटन के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस प्रतियोगिता में उम्दा खेल दिखाया है और अपने विरोधियों पर दबदबा बनाते हुए जीत हासिल की। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में तथा इसके बाद इंग्लैंड को अभी हाल ही में हराकर अपना दमखम दिखाया था। वहीं न्यूजीलैंड ने भी इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर अपनी तैयारियों का नमूना पेश कर दिया है। ऐसे में दो शानदार टीमों के बीच एक बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।यह भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो न्यूजीलैंड को WTC जीतने से रोक सकते हैंभारत ने इस टूर्नामेंट के 17 मैचों में से 12 मैचों में जीत हासिल की है और अंकतालिका में टॉप पर काबिज है। इस प्रतियोगिता में भारत के लिए सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है लेकिन टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए और फाइनल मुकाबले में भी यह दिग्गज भारत का सबसे अहम खिलाड़ी बन सकता है।अश्विन ने पिछली सीरीज में 32 विकेट हासिल किये थे और फाइनल में भी उनके इरादे विकेट चटकाने के ही होंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 प्रमुख कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी वजह से अश्विन WTC Final में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।3 कारण जिनकी वजह से रविचंद्रन अश्विन WTC Final में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं #1 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट View this post on Instagram A post shared by Ashwin (@rashwin99)भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर गेंदबाज बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। अन्य भारतीय गेंदबाजों की तुलना में अश्विन ने सर्वाधिक विकेट हासिल किये हैं। वहीं इस टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 67 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। फाइनल में उनकी नजरें कीवी बल्लेबाजों को आउट कर इस लिस्ट में पैट कमिंस को पीछे छोड़ने पर होंगी। अश्विन के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बहुत ही ज्यादा अनुभव है और वो इस चीज का फाइनल में फायदा उठाते हुए दिखेंगे।