Why Rohit Sharma should not leave opening spot: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वर्तमान टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और पिंक बॉल टेस्ट के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रही है। एक सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई है कि रोहित शर्मा ओपनिंग छोड़कर मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। रोहित ने पिंक बॉल से अभ्यास मैच में ऐसा किया भी है।हालांकि, उन्हें ओपनिंग नहीं छोड़नी चाहिए। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों को बताने जा रहे हैं कि क्यों रोहित को ओपनिंग स्पॉट नहीं छोड़ना चाहिए।#3 बल्लेबाजी क्रम बदलने में होगी मुश्किलरोहित ने जब अपना करियर शुरु किया था तब मिडिल ऑर्डर या लोवर मिडिल ऑर्डर में ही खेलते थे। उन्होंने करियर के 64 में से 27 टेस्ट मिडिल ऑर्डर में ही खेले हैं, लेकिन अब ये पुरानी बात हो चुकी है। वह पिछले 37 टेस्ट से लगातार ओपनिंग करते आए हैं। अब उम्र के इस पड़ाव पर उनके लिए बल्लेबाजी क्रम बदलना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में रोहित को ओपनिंग ही जारी रखनी चाहिए।#2 केएल राहुल का लचीलापनरोहित को ओपनिंग केवल केएल राहुल के लिए ही छोड़ने की जरूरत है। राहुल ने उनकी अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत की थी, लेकिन अगले मैच से राहुल को ओपनिंग से हटाया जा सकता है। इसका मुख्य कारण राहुल का लचीलापन है। राहुल किसी भी क्रम पर अपने आप को अच्छे से एडजस्ट कर लेते हैं।राहुल का भी करियर ओपनर के तौर पर ही अच्छा चला है, लेकिन वह अब भी लगातार पोजीशन बदलकर खेलने में माहिर हैं। रोहित ने पिंक बॉल अभ्यास मैच में राहुल से ओपनिंग कराकर खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी। हालांकि, उन्हें निश्चित तौर पर ऐसा ही करने की जरूरत नहीं है।#1 ओपनर के तौर पर अनुभवइंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के रूप में रोहित के पास एक दशक से अधिक का अनुभव है। वह दुनिया के हर कोने में पारी की शुरुआत कर चुके हैं। ओपनर के रूप में टेस्ट में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। 37 टेस्ट में वह 44.01 की औसत के साथ 9 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। रोहित ने अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर 212 भी ओपनर के तौर पर ही बनाया है।