3 कारण क्यों शुभमन गिल भविष्य में बन सकते हैं विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज

शुभमन गिल और विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
शुभमन गिल और विराट कोहली (Photo Credit: Getty)

Shubman Gill can become a batter like Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली का कद बहुत ऊंचा है और उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं। इस महान बल्लेबाज ने अपने अब तक के करियर में एक से एक कीर्तिमान किए हैं और वो आज रिकॉर्ड के शिखर पर खड़े हैं। विराट कोहली का करियर ढलान पर है। तो वहीं उनके जैसा दूसरा बल्लेबाज तैयार हो रहा है। जिसे हम शुभमन गिल के नाम से जानते हैं।

Ad

25 साल के इस होनहार बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में कमाल का प्रदर्शन किया है। वनडे फॉर्मेट में वो अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। जहां एक के बाद एक कमाल करते जा रहे हैं। शुभमन गिल ने जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी का अंदाज दिखाया है। उससे तो साफ होता है कि कहीं ना कहीं वो विराट कोहली के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों शुभमन गिल बन सकते हैं विराट कोहली जैसे बल्लेबाज।

Ad

3. बड़ी पारियां खेलने की काबिलियत

टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल में एक बहुत बड़ी खासियत है कि वो अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलना जानते हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में दिखाया है कि वो अपने स्टार्ट को कैसे बड़ी पारियों में बदलते हैं। इसी वजह से वो अब तक वनडे में छोटे से सफर में 8 शतक लगा चुके हैं। इस मामले में वो विराट कोहली की तरह ही अपने करियर में आगे की तरफ अग्रसर हैं।

2. किंग कोहली की तरह निरंतरता

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के करियर में देखा गया है कि वो अपनी फॉर्म के वक्त काफी निरंतरता के साथ रनों का अंबार लगाते रहे। कुछ वैसे ही शुभमन गिल भी कर रहे हैं। इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने कमाल की फॉर्म दिखायी है। उन्होंने एक बार फॉर्म मिलने पर लगातार निरंतरता के साथ रन किए हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण हाल के दिनों में देखने को मिला है। जहां वो अपनी पिछली 4 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। इससे समझा जा सकता है कि उनमें निरंतरता गजब की है।

1. विराट कोहली जैसा टेंपरामेंट

विराट कोहली की तरह क्रीज पर टिके रहने की जिद, किंग कोहली की तरह शॉट्स सिलेक्शन का आइडिया। रन मशीन कोहली जैसा टेंपरामेंट। शुभमन गिल कुछ दिग्गज बल्लेबाज की राह पर ही चल रहे हैं। उन्होंने अपनी करियर में दिखाया है कि कैसे वो क्रीज पर टिके रहना जानते हैं। जहां वो बल्लेबाजी के दौरान अच्छी गेंदों को सम्मान देते हैं तो वहीं खराब गेंदों को अंजाम तक पहुंचाते हैं। बिल्कुल विराट कोहली की तरह उन्होंने अपने खेलने की शैली दिखाई है। उनका टेंपरामेंट पूरी तरह से किंग कोहली जैसा है। ऐसे में वो इस दिग्गज बल्लेबाज जैसा कमाल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications