3 कारण क्यों अक्षर पटेल को बनाया गया भारत की टी20 टीम का उप-कप्तान

भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Photo Credit_Getty)

Why Axar Patel appointed the vice-captain of the team: भारतीय क्रिकेट टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलने के लिए उतरेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान शनिवार की रात को कर दिया गया। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। जिसमें मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। लेकिन साथ ही अक्षर पटेल को टीम में बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला किया।

Ad

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम की उपकप्तानी मिली है। इस सीरीज में उन्हें सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बनाया गया है। टीम में हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी के अलावा रिंकू सिंह और संजू सैमसन जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया गया। तो चलिए दोस्तों... इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों अक्षर पटेल को बनाया गया भारत की टी20 टीम का उप-कप्तान।

Ad

3. गेंद और बल्ले से जिम्मेदारी उठाने में सक्षम

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने समय के साथ अपने आपको एक परिपक्व खिलाड़ी के रूप में पेश किया है। गुजरात के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अब तक टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में खास छाप छोड़ी। अक्षर पटेल बल्लेबाजी में जिम्मेदारी उठाना जानते हैं, तो साथ ही वो गेंदबाजी से भी टीम के लिए एक्स फैक्टर का रोल अदा करने का माद्दा रखते हैं।

2. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बढ़ता कद

भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी अक्षर पटेल को अब आईपीएल में उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स में भी बड़ा अहम माना जाने लगा है। अक्षर पटेल ने पिछले ही आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली थी। इस खिलाड़ी को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने बड़े प्राइस में रिटेन किया है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि उन्हें टीम की कप्तानी भी मिल सकती है। दिल्ली कैपिटल्स में बढ़ते कद की वजह से टीम इंडिया में भी उन्हें जिम्मेदारी मिलने लगी है।

1 टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इस वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल के योगदान को किसी भी तरह से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने फाइनल मैच में अपनी 47 रन की पारी से टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया तो इसके अलावा पूरे वर्ल्ड कप में 7 मैच की 5 पारियों में 92 रन बनाने के साथ ही अक्षर ने 9 विकेट भी झटके।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications